Abbas Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी (Abbas Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए एमपी- एमएलए- कोर्ट (MP-MLA-Court) ने 25 अगस्त तक का वक्त दिया। लखनऊ पुलिस की तरफ से विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जा रही है। अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ कमिश्नरेट ने 84 पुलिसकर्मियों समेत आठ टीमें लगाई है।
Abbas Ansari: पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया
अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की तलाश में पुलिस की 8 टीमें बनाई गई है। हर एक टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा, 7 सिपाही शामिल किए गए हैं। साथ ही इन टीमों में लखनऊ एसीपी जया शांडिल्य, गाजीपुर एसीपी राजकुमार सिंह, एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव और एसीपी साइबर सेल दिलीप कुमार भी शामिल किए गए हैं।
Abbas Ansari: पुलिस की नाकामी पर उठे सवाल
इससे पहले पुलिस को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट के द्वारा 10 अगस्त तक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था। बता दें कि इससे पहले भी 27 जुलाई को कोर्ट ने पुलिस को अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने का समय दिया था। यह तीसरी बार है जब कोर्ट ने पुलिस को 25 अगस्त तक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने का वक्त दिया है। इसके बाद भी अभी तक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके बाद पुलिस की नाकामी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Abbas Ansari: अंसारी की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी
अंसारी (Abbas Ansari) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली, लखनऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर और मऊ समेत तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी चल रही है। यह सब करने के बाद भी अंसारी का कोई अता पता नहीं है। इसी दौरान पुलिस द्वारा अदालत में अंसारी को फरार घोषित करने की अर्जी दी गई थी, इस अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
ये भी पढें:UP IPS Transfer: यूपी सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद किया गया 15 IPS अफसरों का तबादला
Abbas Ansari: इस बार पुलिस पर हो सकती है कार्रवाई
वहीं अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के वकील लगातार जमानत लेने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ कोर्ट का कहना है कि अगर वकील अंसारी के संपर्क में है तो, पुलिस क्यों नहीं अंसारी से संपर्क कर पा रही है। ऐसे में कोर्ट ने चेतावनी देते हुए वक्त को बढ़ाया है। खबरों की मानें तो अगर इस बार भी पुलिस अंसारी को गिरफ्तार करने में नाकाम होती है तो कोर्ट महानगर पुलिस पर कार्रवाई कर सकती है।
ये भी पढें:iPhone 14 Price: जल्द होगी iPhone 14 की सीरीज लॉन्च, जानें भारतीय रुपए में इसकी कीमत