Agneepath Scheme : अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान, हाई अलर्ट जारी

Agneepath Scheme : अग्निपथ योजना के खिलाफ़ बिहार, झारखंड, यूपी सहित कई राज्यों में कड़ा विरोध हो रहा है। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कुछ संगठनों ने 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया। केंद्र सरकार के द्वारा जिस दिन इस योजना की घोषणा की गई, उसके दूसरे दिन से ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए गए थे। सबसे पहले विरोध प्रदर्शन बिहार से शुरू हुआ था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल,थल, वायुसेना अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि योजना वापस नहीं होगी। साथ ही अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर हर सवालों के जवाब दिए गए। बंद को देखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

ये भी पढें: Maharashtra Board 10th SSC Result : महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 10 वीं SSC का परिणाम

Agneepath Scheme को लेकर हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

हरियाणा के कई जिलों में इस योजना को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए। ऐसे में भारत बंद के दौरान कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है। आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) हाईअलर्ट पर है। RPF की तरफ से जांच अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए गए हैं।

Agneepath Scheme को लेकर केरल में सख्ती

20 जून को भारत बंद के ऐलान के बीच कहा कि केरल में रविवार को सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने या हिंसा में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत के द्वारा सार्वजनिक हिंसा और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जबरन बंद कराने के विरूद्ध कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए गए। कांत के द्वारा जिले के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि 20 जून को अदालतों, केरल राज्य बिजली बोर्ड के कार्यालयों, परिवहन निगम तथा निजी बसों और सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा कड़ी की जाए।

Agneepath Scheme कई जिलों में हुई इंटरनेट सेवा बंद

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ बिहार में रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन की घटनाओं में कमी आई। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रखी और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए ट्रेन सेवाएं प्रभावित रही। पुलिस मुख्यालय के अनुसार बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी के सिलसिले में अब तक कुल मिलाकर 804 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। राज्य के 38 में से 17 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है और कुछ स्थानों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है।

ये भी पढें:Agnipath Scheme Protest : बिहार में आज भी हुए प्रदर्शन, 15 जिलों में इंटरनेट सेवा ठप

Leave a Comment