Agnipath Scheme Protest : बिहार में ये अग्निपथ योजना के विरोध में तीसरे दिन भी युवाओं ने करा प्रदर्शन। जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने लगाई बस-ट्रक को लगाई आग। सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा करी ठप।
Agnipath Scheme Protest बिहार में हुए प्रदर्शन
बिहार में सेना भर्ती (Army Recruitment in Bihar) की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जारी। अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर युवाओं का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है। लगातार तीसरे दिन भी बिहार में हुए प्रदर्शन। जहानाबाद में सुबह शनिवार को युवा सड़कों पर उतर आए और आगजनी की।
जहानाबाद जिले के टेहटा में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और बस को आग के हवाले किया। इस घटना को टेहटा आउट पोस्ट के करीब अंजाम दिया गया। साथ में प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किए। सड़कों पर पत्थर बिखरे हुए हैं। घटना की सूचना पाते ही घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे पुलिस बल।
ये भी पढें : Corona Virus Update : लगातार बढ़ रहे कोरेना वायरस के मामले, 1 लाख लोग महामारी से संक्रमित
आगजनी और पथराव की खबर पाकर जहानाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स की तरफ से प्रदर्शनकारियों को समझा- बुझाकर हालात पर काबू करने की कोशीश करी जा रही है।
Agneepath Scheme Protest 15 जिलों में इंटरनेट सेवा ठप
अग्निपथ योजना की आग में बिहार के कई जिलों से झुलस रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पिछले तीन दिनों से कई वाहनों में आग लगा दी और कई ट्रेनों को आग के हवाले किया। बिगड़ते हालात को देखकर सरकार ने 15 जिलों में से इंटरनेट सेवा बंद की। कल तक यानी कि 19 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
Agneepath Scheme Protest छात्र संगठनों ने बिहार में बंद का ऐलान किया
अग्निपथ योजना के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच कई छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया। छात्र संगठनों के बिहार बंद का राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने समर्थन किया।
ट्रेन में हुई थी आगजनी, रेलवे स्टेशन पर की तोड़फोड़
बिहार के लखीसराय और आरा जिले के कुल्हाडिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों के द्वारा ट्रेन में आग लगाई गई थी। प्रदर्शनकारियों की तरफ से रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने नालंदा जिले के इस्लामपुर स्टेशन पर भी चार बोगियं फूंक दी थी और पथराव भी किया था।
ये भी पढें:Corona Virus Update : लगातार बढ़ रहे कोरेना वायरस के मामले, 1 लाख लोग महामारी से संक्रमित