Airplane Marriage : चलते हुए विमान में की दूल्हा और दुल्हन ने शादी (Airplane Marriage) और तस्वीरें हुई वायरल शादी (Viral Marriage) के गवाह अनजान लोग बने जो उस विमान में सफर कर रहे थे और अब इस कपल की चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर भी चल रही है। आइए देखते हैं शानदार कपल की तस्वीरें।
दूल्हा दुल्हन ने की Airplane Marriage
शादी में जा रहे एक कपल की फ्लाइट कैंसिल हो गई उसी दौरान वह तुरंत दूसरी फ्लाइट में बैठे और वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) जाने के लिए रवाना हुए। इसी बीच फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ कि फ्लाइट में ही इस कपल ने कर ली शादी इस शादी में दूसरे यात्री और क्रू मेंबर्स बने मेहमान यहां तक कि खुद एयरलाइन कंपनी (Airline Company) ने शादी की तस्वीरें शेयर कर दिया और पूरी घटना बताई।
यह भी पढ़े Power Crisis : यह बिजली का संकट या कोयले का संकट नहीं यह भुगतान का संकट है, जानिए कौन है असली गुनहगार
असल में बात यह है कि अमेरिका के ओकलाहोमा सिटी (Oklahoma City) में रहने वाले आम पैटर्न और जेरी मिसाल जान अपनी शादी के लिए जा रहे थे। तभी उनकी जानकारी में आया कि राइट तो कैंसिल हो गई है जिस कारण उन्होंने अपनी शादी का प्लान को टालना चाहा परंतु उनकी मुलाकात किसी कृष नाम के शख्स से हुई जिसने उनकी शादी करवाने का दावा किया।
उड़ते हुए विमान में हुई शादी
फिर क्या तीनों ने फौरन साउथवेस्ट की एयरलाइन (Southwest Airline) टिकट बुक की और वेडिंग के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान सारंडा और पेटरसन ने दूल्हा दुल्हन के कपड़े पहने हुए थे उन्हें देखकर विमान के पायलट ने उनसे पूछा तभी उन्हें कपल ने बताया कि वह शादी करने जा रहे हैं और उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है तभी पेटरसन ने मजाक में पायलट को बोल दिया कि अब वह विमान में ही शादी करने वाले हैं और फिर क्या था पायलट ने भी मंजूरी दे दी और विमान के क्रू मेंबर ने फेडरेशन की। शादी की तैयारियां कर दी बीते हवा की ऊंचाइयों में उड़ते विमान के अंदर सादा और पेटरसन की शादी हुई जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े MP Board Exam : 80 % अंक आने के बाद भी छात्रा ने लगाई फांसी, जानें यह खास वजह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शादी की तस्वीरें
साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airline) ने विमान के अंदर हुई इस अद्भुत शादी की कई तस्वीरें साझा की है। तस्वीरों में विमान के अंदर क्रु मेंबर्स दूल्हा दुल्हन और दुल्हन के हाथ में बुके लिए हुए देखा जा रहा है। फेसबुक पर इन्हीं पोस्टों को 3:30 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। 27 हजार से ज्यादा अधक लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं। 80 हजार के करीब लोगों ने इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर भी किया यूजर्स विमान में हुई इस शादी को बेहद अद्भुत वेडिंग बता रहे हैं।
फेसबुक पर इन्हीं पोस्टों को 3:30 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं। 80 हजार के करीब लोगों ने इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर भी किया यूजर्स विमान में हुई इस शादी को बेहद अद्भुत वेडिंग बता रहे हैं।