Amitabh Bachchan Corona Positive: एक बार फिर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट के जरिए दी जानकारी

Amitabh Bachchan Corona Positive: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Corona Positive) एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हुए। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं मेरे साथ और मुझ से मुलाकात करने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप अपनी जांच करवाएं और सुरक्षित रहे।’

Amitabh Bachchan Corona Positive: पहले भी अमिताभ हुए थे कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि इससे पहले भी एक बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Corona Positive) को कोरोना हो चुका है। कोरोना की पहली लहर के दौरान अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या सहित कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उस दौरान उनका कई दिनों तक मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में इलाज चला था।

Amitabh Bachchan Corona Positive: स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक

हाल ही में मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में कोरोना के मामले में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में 1355 केस सामने आए हैं। अगर पूरे महाराष्ट्र की बात की जाए तो कोरोना के 1910 केस सामने आए हैं।

ये भी पढें:Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत पर उठे सवाल, परिवार जनों की सीबीआई जांच करने की मांग

Amitabh Bachchan Corona Positive: मरीजों के आंकड़ा

अभी तक महाराष्ट्र में कुल 80,87,476 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं कुल 1,48,203 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। सोमवार के दिन 1273 मरीजों को संक्रमण मुक्त पाया गया। जिसके बाद 79,26,918 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में 12,355 मरीज उपचाराधीन है। सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उपचाराधीन है।

ये भी पढें:Prophet Muhammad Row: टी राजा को मिली रिहाई, हैदराबाद में लोग सड़कों पर उतरे

Leave a Comment