Amul Mother Dairy Milk Price: देश के दो प्रमुख दूध सप्लायर्स ने की दूध के दामों में बढ़ोतरी। आज से मदर डेयरी और अमूल के दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़े। कल दोपहर मदर डेयरी और अमूल दोनों ही कंपनियों ने इस बात का ऐलान किया था।
Amul-Mother Dairy Milk Price 2 रुपए की बढ़े
2 रुपए की बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दामों में इजाफा हुआ। बता दें कि आज से अमूल गोल्ड 62 रुपए प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 50 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ। वहीं आधे लीटर की बात करें तो अमूल गोल्ड का आधा लीटर का पैकेट 31 रुपए और अमूल ताजा का आधा लीटर का पैकेट 25 रुपए और अमूल शक्ति का आधा लीटर का पैकेट 28 रुपए का हुआ।
फुल क्रीम मिल्क के दामों में किया गया इजाफा
कीमतों में इजाफा करने के बाद मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क अब आपको 61 रुपए लीटर के दाम पर मिलेगा। इससे पहले मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क 59 रुपए प्रति लीटर मिलता था। जो टोन्ड मिल्क आपको 45 रुपए में मिलता था, अब आपको वह 51 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं गाय का दूध अब 53 रुपए प्रति लीटर हो गया है। साथ ही 46 रुपए में मिलने वाला टोकन मिल्क अब आपको 48 रुपए लीटर मिलेगा।
ये भी पढें:Benefits of Curd: दही के सेवन करने से दूर रहेंगी बीमारियां, मिलेंगे भरपूर फायदे
Amul-Mother Dairy Milk Price क्यों बढ़े ?
जानकारी के अनुसार पिछले 5 महीने के दौरान मदर डेयरी कंपनी में अलग-अलग इनपुट लागतों कई गुना बढ़ी है। कंपनी की कुल लागत और ऑपरेशन लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है। बताया जा रहा है कि मवेशियों को खिलाने की लागत में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। जिसका असर दूध के दामों पर पड़ा है। पिछले साल किसानों को दिए जाने वाले कीमतों में भी 8 से 9 फीसदी का इजाफा किया जा चुका है।
ये भी पढें:Independence Day: 83 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित किया