Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना में किया गया संशोधन, देखें पूरी खबर

Atal Pension Yojana: अगर आप इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर है जरूरी। असल में वित्त मंत्रालय की तरफ से अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइब करने के नियमों में संशोधन किया गया है। 1 अक्टूबर 2022 के बाद से जो कोई व्यक्ति इनकम टैक्स का भुगतान करता है वह अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश नहीं कर पाएगा।

Atal Pension Yojana में संशोधन

वित्त मंत्रालय ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश के नियमों में संशोधन किया है। इसके तहत गजेट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं। इस नोटिफिकेशन के जरिए बताया गया है कि 1 अक्टूबर 2022 से कोई भी व्यक्ति जो इनकम टैक्स का भुगतान करता है वह अटल पेंशन योजना को सब्सक्राइब नहीं कर पाएगा। साथ ही नोटिफिकेशन में बताया गया है की 1 अक्टूबर 2022 को या उसके बाद अगर कोई व्यक्ति अटल पेंशन योजना को सब्सक्राइब करता है और बाद में ये पाया गया कि वह व्यक्ति इनकम टैक्स का भुगतान करता आया है तो उसके पेंशन खाते को बंद कर दिया जाएगा। और जितनी भी पेंशन वेल्थ उस व्यक्ति ने अपने निवेश से इकठ्ठा की है उसे वापस लौटा दिया जाएगा।

Atal Pension Yojana:18 से 40 साल का व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा सकता है

साल 2015-16 में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) सरकार के द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य उन व्यक्ति को लाभ देना था जो किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं उठा पाते हैं। सरकार ने इस योजना को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर योजना की शुरुआत की थी। अटल पेंशन योजना में 18 से 40 साल का कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा सकता है। लेकिन सरकार के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 में इस योजना में संशोधन किया गया है।

Atal Pension Yojana: सब्सक्राइबर्स की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा हुई

बता दें कि साल 2018-19 में अटल पेंशन योजना से 70 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े थे। जिसके बाद साल 2020 21 में सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 79 लाख हो गई थी। लेकिन 31 मार्च 2022 में यानी कि साल 2021 22 में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है। पेंशन फंड नियम (PFRD) के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2021 -22 में यानी कि मौजूदा वक्त में सब्सक्राइबर्स की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

ये भी पढें:International Youth Day: आज है इंटरनेशनल यूथ डे, क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

Atal Pension Yojana: 5000 रुपए मासिक पेंशन

बता दें कि इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलती है। व्यक्ति के निवेश पर उसको मिलने वाली पेंशन निर्भर करती है। इस योजना के तहत हर महीने आपको कम से कम 1000रुपए से लेकर अधिकतम 5000 रुपए मासिक पेंशन मिलती है।

ये भी पढें:Har Ghar Trianga: तिरंगा फहराने का सही नियम, अपमान करने पर हो सकती है जेल

Leave a Comment