Bharat Bandh 25 May : अखिल भारतीय पिछड़ा (AIB) और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (MCEF) ने 25 मई को भारत बंद (Bharat Bandh 25 May) का आह्वान किया है। बहुजन मुक्ति पार्टी के सहारनपुर जिलाध्यक्ष नीरज धीमान के अनुसार केंद्र ने जाति आधारित जनगणना नहीं कराने के कारण आज भारत बंद का आह्वान किया है। उन्होंने चुनावों में EVM के इस्तेमाल और निजी क्षेत्रों में ST, SC, OBC के लिए आरक्षण को लागू न करने से संबंधित मुद्दों को भी उठाया। बहुजन मुक्ति पार्टी (Bahujan Mukti Party) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डीपी सिंह ने भी लोगों से भारत बंद (Bharat Bandh) को सफल बनाने का आह्वान किया।
Bharat Bandh 25 May किन कारणों से
संगठन ने विभिन्न कारणों से भारत बंद का आह्वान किया है, जिनमें शामिल हैं:
- केंद्र ने जाति के आधार पर OBC जनगणना नहीं कराई।
- EVM घोटाला।
- निजी क्षेत्र में SC, ST और OBC आरक्षण।
- किसानों को MSP की गारंटी देने के लिए कानून बनाया जाए।
- NRP,CA, NPR के खिलाफ।
- पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करने की मांग।
- मध्य प्रदेश और ओडिशा में पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण में पृथक निर्वाचक मंडल लागू किया जाए।
- टीकाकरण पर जबरन दबाव के खिलाफ।
- मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानूनों का विरोध।
ये भी पढ़े : Olympic Values Education Program : उड़ीसा में भारत का पहला ओलंपिक वैल्यूस एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया गया
ये भी पढ़े : Nose Bleeding : गर्मी में नाक से आता है खून ? तो करें यह घरेलू उपाय
Bharat Bandh 25 May को सोशल मीडिया पर कर रहे प्रदर्शन
बामसेफ के साथ, भारत बंद को बहुजन क्रांति मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा और अन्य संबद्ध संगठनों के राष्ट्रीय संयोजक का भी समर्थन प्राप्त है। इस बीच बीएमपी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डीपी सिंह ने लोगों से भारत बंद (Bharat Bandh) को सफल आंदोलन बनाने की अपील की है। भारत बंद (Bharat Bandh) का समर्थन कर रहे लोग आज कारोबार और सार्वजनिक परिवहन को बंद करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार कर रहे हैं।