Bharat Gaurav Tourist Train : इस ट्रेन की मदद से जुड़ेंगे भारत और नेपाल, 21 जून से चलेगी स्पेशल पर्यटन ट्रेन

Bharat Gaurav Tourist Train : सफदरजंग चलने वाली ये ट्रेन भारत और नेपाल के बीच लगभग 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ‘स्वदेश दर्शन’ योजना के तहतभारत गौरव पर्यटन ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) चलाई जाएगी। भगवान श्री राम के जीवन से जुड़ी सभी प्रमुख स्थानों के दर्शन इस ट्रेन के द्वारा यात्रियों को करवाए जाएंगे। IRCTC ये ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी, जिसके माध्यम से दो देशों को जोड़ा जाएगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के अनुसार ये ट्रेन 21 जून को नई दिल्ली से रामायण यात्रा सर्किट पर रवाना होगी ।

इसी के साथ यात्रियों को नेपाल के जनकपुर शहर में राम जानकी मंदिर की भी यात्रा करवाई जाएगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि पर्यटन ट्रेन के मदद से दो देशों के पर्यटन स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।

ये भी पढें : Rajya Sabha Election : आज होगी 4 राज्यों की 16 सीटों के लिए वोटिंग

Bharat Gaurav Tourist Train इन स्थानों के होंगे दर्शन

आईआरसीटीसी (IRCTC) के मुताबिक 600 व्यक्ति की क्षमता रखने वाली ये ट्रेन बहुत से धार्मिक स्थानों से गुजरेगी जैसे कि अयोध्या, बक्सर, जनकपुर, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वर, कांचीपुरम, सीतामढ़ी और भद्राचलम। केन्द्रीय सरकार की पहल से चलाई गई इस ट्रेन का नाम ‘देखो अपना देश’ रखा गया है। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य है।

Bharat Gaurav Tourist Train में यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) यात्रा का पहला पड़ाव भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या होगा। यहां पर्यटक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर के साथ नंदीग्राम में भारत मंदिर का भी दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा फेस मास्क, हाथ के लिए दस्ताने और हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराए जाएंगे।

Bharat Gaurav Tourist Train इन राज्यों को करेगी कवर

अगर इस यात्रा में होने वाले खर्च की बात करें तो प्रति व्यक्ति लगभग 65,000 रूपये खर्च होंगे। यह यात्रा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित राज्यों को कवर करेगी। आईआरसीटीसी के अनुसार ये यात्रा यात्रियों को अलग अनुभव कराएगी और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा इंतजाम कर होगा।

ये भी पढें:Koo App : सरकार की योजनाओं से जुड़ने के लिए स्वदेशी ऐप का करें उपयोग

Leave a Comment