Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज राजधानी दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का लोगो (Logo) और कैंपेन लॉन्च किया जाएगा। आज दोपहर 12 बजे वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक चलेगी। यह पैदल यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रीय शासित प्रदेशों से होकर जाएगी।
Bharat Jodo Yatra: 150 सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस का साथ मिला
बता दें कि इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को अब तक 150 सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस का साथ मिला है। योगेंद्र यादव, अरुण राय, सैयदा हमीद आदि लोग भी इस समर्थन में शामिल है। 7 सितंबर से कांग्रेस अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाली है। इस यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से होगी और कश्मीर में जाकर समाप्त होगी। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक इस यात्रा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समान विचारधारा के लोग शामिल हो सकते हैं।
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का बयान
खबरों की माने तो सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बात का जिक्र किया है कि कोई उनके साथ चले या फिर न चले, लेकिन मैं अकेले पूरी यात्रा (Bharat Jodo Yatra) करूंगा। साथ ही राहुल गांधी ने बयान दिया कि वह भारत के लोगों को तोड़ना की नहीं, बल्कि जोड़ने की राजनीतिक चहाते हैं। देश में नफरत और विभाजन फैलाने वालों लोगों के अलावा भारत जोड़ो यात्रा में सभी का स्वागत है ।
ये भी पढें:Dharampal Singh: बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने सीएम योगी से की मुलाकात
Bharat Jodo Yatra: पीएम मोदी पर निशाना साधा
दिल्ली में हुई कॉन्क्लेव में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस नेताओं का करीब डेढ़ घंटे का सवाल जवाब सेशन चल रहा था। जहां 40 व्यक्तियों ने सवालों के जवाब दिए थे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौरान राहुल गांधी के हाथ में किसी भी तरह का नोट या फिर टेलीप्रमोटर नहीं था।
ये भी पढें:Dharampal Singh: बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने सीएम योगी से की मुलाकात