Corona Virus : कोरोना का खतरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है। अब भारत में कोरोना का XE वेरियंट (XE Variant) सामने आया है जो देशभर में चिंता का विषय बन चुका है। इस वेरियंट बड़ों के साथ बच्चों को भी चपेट में ले रहा है। इस नए वेरियंट की चपेट में आने से बच्चों में अजीब सा लक्षण नजर आ रहा है जिसे बच्चों के माता पिता को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना है।
Corona Virus : भारत में आ गया XE वेरियंट
XE वेरियंट (XE Variant) में बच्चों में दिखने वाले लक्षण पेट दर्द, डायरिया, बुखार, गले में दर्द, सूखी खांसी, नाक बहना, ठंड लगना, सर दर्द, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी जैसी दिक्क्ते होती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि माता पिता को यह लक्षण अपने बच्चे में दिखने पर लापरवाई न बरते। किसी डॉक्टर से इसका परामर्श लें।
ये भी पढ़े : Redmi 10A Smartphone : Redmi 10A आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स, कीमत के बारे में
Corona Virus बच्चों में ये लक्षण दिखने पर कैसे करें बचाव
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दिन पर दिन लक्षण बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में XE वेरियंट (XE Variant) ने अभी दस्तक दे दी है। इस वेरियंट के आने से बच्चों में खतरा बढ़ गया है। इस वेरियंट से माता पिता क घबराने की जरुरत नहीं है। अपने बच्चों को हेल्दी लाइफस्टाइल दें। इसके साथ अच्छे न्यूट्रिशन दें। जिन बच्चों को कोरोना के टीके नहीं लगे वो जल्दी से जल्दी इन टीकों को लगवाएं। बच्चों में घर के साथ स्कूल में हाथ धोने की आदतों को उनकी लाइफस्टाइल में शामिल करें।
ये भी पढ़े :Weather Today : दिल्ली में लगा येलो अलर्ट, जानें क्यों ?
Corona Virus बच्चों के लिए न्यूट्रिशन टिप्स
- बच्चों की डाइट में विटामिन c वाले फ़ूड को ज्यादा शामिल करें।
- बच्चों की डाइट में रेड मीट की जगह वाइट मीट को शामिल करें।
- खाने में नमक की मात्रा को कम शामिल करें।
- दिन भर में कम से कम 10 गिलास पानी पिए।
- मीट, मक्खन, पनीर, क्रीम, नट्स, ऑलिव ऑयल जैसी चीजों का सेवन करें।