Cryotherapy Chamber Machine : 50 लाख की इस मशीन से रोनाल्डो मेंटेन रखते हैं फिटनेस ! जानें इसकी खासियत

Cryotherapy Chamber Machine : फेमस फ़ुटबॉलर रोनाल्डो अपनी फिटनेस और रिपड फिजीक (Christiano Ronald Ripped Physique Fitness) के कारण दुनियाभर में मशहूर है। रोलांडो के पास 50 लाख का एक क्रायोथैरेपी चैंबर (Cryotherapy Chamber) है, जिसकी मदद से वो अपने आपको फिट रखते हैं। आखिर क्रायोथैरेपी चैंबर क्या है? इसकी क्या खासियत है? इसके बारे में आगे जानते हैं।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या हॉलीवुड सेलिब्रिटी हर कोई रोनाल्डो के जैसी बॉडी बनाना चाहता है। सेलिब्रिटी जैसी फिटनेस पाने के लिए बहुत से लोग उनका डाइट और वर्कआउट प्लान फॉलो करते हैं, लेकिन उनकी जैसी बॉडी पाने में असमर्थ रहते हैं। इसके बहुत से कारण हैं हर इंसान की बॉडी अलग-अलग होती है। इसी के कारण डाइट और वर्कआउट हर इंसान पर एक जैसा असर नहीं दिखाते हैं।

Cryotherapy Chamber Machine

सेलिब्रिटीज फिटनेस के लिए रखते हैं इन बातों को ध्यान में

सेलिब्रिटीज स्ट्रिक्ट डाइट वर्कआउट लाइक स्टार पर्याप्त नींद और कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हुए फिटनेस पाते हैं जो कि आम इंसान के लिए करना बहुत मुश्किल हो जाता है। वर्कआउट के अलावा सेलिब्रिटीज अपनी दिनचर्या में कई ऐसी चीजें और ट्रेंडी टेक्नीक्स को भी जोड़ते हैं जिससे उन्हें अपने आप को फिट करने में मदद मीलती है।

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो लेते हैं क्रायोथैरेपी

अगर फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Footballer Cristiano Ronaldo) की बात की जाये तो कुछ समय पहले उन्होंने अपने 11 साल की बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वे क्रायोथैरेपी चैंबर (Cryotherapy Chamber) के बाहर खड़े हुए हैं, जिसकी मदद से वो अपनी बॉडी को फिट रखते हैं। रोनाल्डो ने इस चैंबर पर लगभग 48-50 लाख रुपये खर्च किए हैं। क्रायोथैरेपी चैंबर क्या होता है, और इसकी क्या खासियत है, इस बारे में जानते हैं।

क्रायोथैरेपी को कोल्ड थेरेपी नाम से भी जाना जाता है। बहुत से डॉक्टर्स मरीजों के इलाज में इसका प्रयोग करते है। बहुत से लोग क्रायोथैरेपी को आइस बाथ के रूप से भी जानते हैं, परंतु ये दोनों अलग अलग होते हैं। क्रायोथैरेपी के आइस बाथ से अधिक लाभ मिलता है।

ये भी पढें:Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ गेम इस दिन से शुरू, जानें भारतीय एथलीटों की सूची

Leave a Comment