Cyclone Asani : चक्रवात असानी के चलते कई इलाकों में होगी तेज बारिश, NDRF का अलर्ट

Cyclone Asani : चक्रवात असानी (Cyclone Asani) का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। आज कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं। वहीं थोड़ा बूंदा बांदी के भी आसार नजर आ रहे हैं। चक्रवात असानी (Cyclone Asani) आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के कारण कोलकाता, हावड़ा, पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना सहित कई जिलों में सोमवार से गुरुवार के बीच भारी बारिश होने का अनुमान है।

Cyclone Asani इन राज्यों में किया जा रहा टीम का गठन

चक्रवात असानी (Cyclone Asani) के प्रभाव को देखते हुए आंध्र प्रदेश में NDRF ने 9 टीमें तैनात की है। इसके साथ 7 और टीमों को तैयार किया जा सकता है। वहीं ओडिशा में 17 टीमों को रहने के लिए कहा गया है। पश्चिम बंगाल में 12 टीमों को तैनात किया गया है। जरुरत पड़ने पर और भी टीमों का गठन किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : Cyclone Asani : चक्रवात असानी ने इन राज्यों में दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cyclone Asani के चलते आज चलेंगी तेज हवाएं

Cyclone Asani

IMD ने बताया कि चक्रवात असानी (Cyclone Asani) 11 मई के दोपहर तक काकीनाड़ और विशाखापट्टनम तटों के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने का अनुमान है। जिसके बाद यह कृष्णा, पूर्व पश्चिमी गोदावरी,विशाखापट्टनम जिले के बीच आगे बढ़ सकता है। चक्रवात के कारण तटीय इलाकों में 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 95 किलोमीटर प्रति घंटा, ओडिशा के तटों पर 45 – 55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

ये भी पढ़े : Corona Case in Gujrat : गुजरात में हुआ एक बार फिर कोरोना विस्फोट, अहमदाबाद के इंस्टीटूट में मिले 24 मरीज

Cyclone Asani को लेकर कई इलाकों में आज तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई जा रही है। कई राज्यों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन अपने कई तरह के प्रयास में जुटी हुई है। लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए कई तरह की टीमें गठित की गई है।

Leave a Comment