Deepesh Bhan Death: टेलीविजन के लोकप्रिय शो ‘भाभी जी घर पर है’ से मशहूर हुए अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया। ‘भाभी जी घर पर है’ में दीपेश भान ने मलखान का किरदार निभाया था, जोकि लोगों के बिच बहुत मशहूर भी हुआ। खबरों की मानें तो क्रिकेट खेलते वक्त अचानक से दीपेश भान मैदान में गिर पड़े, अस्पताल पहुंचाने से पहले ही एक्टर दीपेश भान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। अभी तक उनकी मौत का कारण नहीं पता चला है। बता दें कि, नवंबर में दीपेश ने अपनी मां को खोया था। उनकी मां का राजधानी दिल्ली में निधन हो गया था। और अभी इस बात से बाहर भी नहीं निकले की एक और दुखद खबर आ गई।
यह बात सुनकर दीपेश के फैंस को विश्वास नहीं हो रहा। सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड और टेलीविजन जगत की बहुत सी हस्तियां दीपेश के निधन पर शोक जता रही है। दीपेश के निधन के बाद उनकी पत्नी और बेटे अकेले रह गए। ‘भाभी जी घर पर है’ जैसे मशहूर शो के अलावा दीपेश ‘मैं आई कम इन मैडम’ और ‘एफआईआर’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। अभिनेत्री कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर दीपेश की निधन की पुष्टि की। एक नोट को शेयर करते हुए कविता कौशिक ने इस दुख की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
ये भी पढें:Draupadi Murmu :क्या-क्या सुविधाएं मिलती राष्ट्रपति को,कैसे होते है राष्ट्रपति चुनाव?