Delhi Murder Case: भारत की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद एक और सनसनी हादसा (Delhi Murder Case) हुआ। असल में यह घटना दिल्ली के पालम इलाके की है जहां एक युवक ने अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी। मरने वालों में आरोपी युवक की दो बहने, पिता और दादी शामिल है। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले पर जांच की जा रही है।
Delhi Murder Case: 4 लोगों की हत्या
दिल्ली के पालम इलाके में 4 लोगों का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। खबरों की माने तो एक शख्स ने अपने परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद उसके घर से यह 4 शव बरामद किए गए। यह घटना करीब रात 10:31 की है जब पुलिस को इस हत्याकांड के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी कर दी है।
Delhi Murder Case: चाकू से की हत्या
खबरों की मानें तो आरोपी लड़के ने चाकू की मदद से अपने परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। बता दें कि आरोपी लड़के को ड्रग्स की लत है और ये हाल में ही ड्रग एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था। जिसके बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी लड़की का नाम केशव बताया जा रहा है और दिल्ली पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया।
यह भी पढ़े : Sanitary Pad Cause Cancer: क्या सैनिटरी पैड से हो सकता है कैंसर? सामने आई चौंकाने वाली स्टडी
Delhi Murder Case: शव की शिनाख्त
मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। मृतकों की पहचान दिनेश कुमार (आरोपी के पिता), उर्वशी (आरोपी की बहन), दर्शन रानी (आरोपी की दूसरी बहन) और दिवानो (आरोपी की दादी) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को आरोपी के पिता और दादी का शव बाथरूम में और दोनों बहनों का शव कमरे में मिला था। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस आरोपी के रिश्तेदार और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : Almond Benefits: बदाम का सेवन करने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे