Delhi – NCR Weather : दिल्ली में अब लोगों को थोड़ा गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली – एनसीआर (Delhi – NCR Weather) में आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए नजर आ रहे हैं। दिल्ली में कहीं बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने 2 घंटे तक दिल्ली – एनसीआर और आसपास के इलाकों में 50 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी चलने की संभावनाएं जताई जा रही है।
ये भी पढ़े : Mahindra Scorpio-N 2022 : जल्द लॉन्च होने वाली है Mahindra Scorpio-N, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Delhi – NCR Weather येलो अलर्ट हुआ जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश के आसार को देखते हुए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली में 23 मई और 24 मई को बारिश, हवा, आसमान में बादल छाए रहने की सम्भावना जताई जा रही है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। दिल्ली में इस मौसम के बदलाव से लोगों को गर्मी में काफी राहत मिली है। तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा है।
ये भी पढ़े : LPG Gas Subsidy : पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र देगी 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी
Delhi – NCR Weather नोएडा गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम ?
दिल्ली के साथ नोएडा में भी 23 मई और 24 मई को बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। नोएडा में 23 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27. 4 डिग्री रहने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि ऐसा मौसम नोएडा गुरुग्राम में 24 मई तक बना रहेगा।