Earthquake: देर रात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सीतापुर में समेत कई जिलों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मेग्नीट्यूड दर्ज की गई। खबरों की मानें तो भूकंप के झटके देर रात 1:12 पर महसूस किए गए। यूपी की राजधानी लखनऊ के निकट बहराइच में इस भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। 82 किलोमीटर की गहराई में इसका केंद्र था। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।
Earthquake: जन्माष्टमी के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए
जिस दौरान भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए उस समय बड़ी उत्साह के साथ लोग जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे थे। लेकिन भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घबराकर पंडालों से बाहर निकल आए। लोगों की माने तो झटके इतने तेज थे कि घरों में रखे हुए सामान कई देर तक हिलते रहे।
Earthquake: महाराष्ट्र में आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले इसी वर्ष 17 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक में भी तीन बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी तीव्रता 3.4, 2.1 और 1.9 बताई जा रही थी। लेकिन किसी भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।
Earthquake: सीतापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए
कल रात यूपी के सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1:16 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों के अनुसार भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घर में रखे हुए सामान कई देर तक हिलते रहे।
Earthquake: उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
साथ ने शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 3.6 मेग्नीट्यूड दर्ज की गई।