Flight Ticket: सबसे बड़ा हवाई ऑफर, 26 रुपए में करे दुनिया भर की यात्रा, जानें पूरी कहानी

Flight Ticket: अगर आपका मन कहीं विदेश यात्रा करने को कर रहा हो तो आपके लिए अच्छी खबर है। असल में बढ़ती हुई महंगाई के पीछे आपको एक बेहतरीन हवाई ऑफर मिल रहा है जहां पर आप सिर्फ 26 रुपए में हवाई यात्रा का टिकट खरीद सकते हैं। सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन यह कोई फेक न्यूज़ नहीं है।

बेहतरीन ऑफर

असल में, वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट (Vietjet) एक बेहतरीन ऑफर के साथ आई है। चाइनीस वैलेंटाइन डे के रूप में मनाए जाने वाले डबल 7 फेस्टिवल के मौके के दिन वियतजेट यह ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के मुताबिक ग्राहक महेश 26 रुपए में हवाई यात्रा कर सकते हैं। जाने ऑफर के बारे में

26 रुपए में हवाई टिकट

असल में Vietjet गोल्डन वीक की खुशियां बना रहा है। इस मौके पर वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट 7,77,777 उड़ानों के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर बड़ी छूट दे रही है। जुलाई में डबल 7/7 दिन के सम्मान में वियतजेट सिर्फ 26 रुपए में टिकट बुक कराने का मौका अपने ग्राहकों को दे रही है। इस ऑफर के मुताबिक,7 जुलाई से 13 जुलाई 2022 तक घरेलू उड़ानों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग की जा सकती हैं। ध्यान रखें कि इसमें राष्ट्रीय अवकाश शामिल नहीं है।

टिकटों की कीमत 7,700 डोंग

बता दें कि इन टिकटों की कीमत 7,700 डोंग (VND) से शुरू होती है। अगर आप 7,700 डोंग की भारतीय रुपए से तुलना करें तो 1 वियतनामी डोंग की कीमत 0.0034 भारतीय रुपए के बराबर होगी। इस प्रकार 7,700 डोंग भारतीय रुपए में 26.08 रुपए होंगे।

ये भी पढें:Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के मौजूदा हालात हो रहे खराब, क्या नई सरकार ला पाएगी पुराने दिन

कौन से मार्गों पर उड़ान उपलब्ध है?

वर्तमान समय में, वियतजेट नई दिल्ली/मुंबई-हनोई और नई दिल्ली/मुंबई-हो ची मिन्ह सिटी (Delhi/Mumbai -Ho Chi Minh City) सहित वियतनाम और भारत के बीच 4 सेवाएं संचालित करता है। इस रूट पर हफ्ते में तीन से चार उड़ाने आती है। एयरलाइन ने 26 अप्रैल को बयान देते हुए कहा कि 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिल्ली-हनोई मार्ग और दिल्ली-हो ची मिन्ह सिटी मार्ग पर उड़ाने फिर से शुरू होगी। वहीं कंपनी ने मुंबई हनोई मार्ग और मुंबई हो पर नई उड़ाने 3 जून से 4 जून कि घोषणा की थी।

टिकट कैसे खरीदें

  • टिकट खरीदने के लिए आप वियतजेट की वेबसाइट www.vietjetair.com पर जाकर खरीद सकते हैं।
  • या फिर आप वियतजेट एयर के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं, नहीं तो फेसबुक की बुकिंग सेक्शन (www.facebook.com/vietjetvietnam) पर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं।
टिकट

ये भी पढें:IND vs ENG Match: रोहित शर्मा की बॉल से 6 साल की बच्ची हुई है घायल, जानें पूरी जानकारी

Leave a Comment