Guru purnima 2022: इस बार की गुरु पूर्णिमा बेहद खास है, पा सकते हैं बड़ी समस्याओं से निजात, जानें कैसे

Guru purnima 2022: सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा को एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का अपना ही महत्व है। गुरु पूर्णिमा के दिन बहुत से लोग दान-पुण्य और ज्योतिष से जुड़े उपाय कहते हैं जिसके माध्यम से वे अपने जीवन में चमत्कारी बदलाव कर सकें।

हर साल गुरु पूर्णिमा आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर बनाई जाती है। इस साल गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई यानी कि बुधवार के दिन पड़ रही है। 13 जुलाई का दिन ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण दिन होने वाला है। इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन बनने वाले विशेष राजयोग के चलते ज्योतिष उपाय काफी असरकारक रहेंगे।

Guru Purnima बनाने का कारण

गुरु पूर्णिमा

इस साल 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व बनाया जाएगा। आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। महर्षि वेदव्यास महाभारत के रचयिता थे। वेद व्यास के जन्मतिथि के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा देशभर में बनाई जाती है और उनकी पूजा भी की जाती है।

ये भी पढें:Srilanka Crisis: राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफा की मांग को लेकर श्रीलंका में लगा कर्फ्यू

इस बार की Guru Purnima बहुत खास है

इस साल 13 जुलाई 2022 को पड़ने वाली गुरु पूर्णिमा के दिन ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से बहुत खास योग बन रहा है। गुरु पूर्णिमा के दिन मंगल, बुध, गुरु और शनि की स्थिति राजयोग बना रही है। बता दें कि इस दिन रूचक, भद्र, हंस और शश नामक चार राज्यों पर रहे हैं।

गुरु पूर्णिमा

Guru Purnima के दिन किए जाने वाले उपाय

इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन बनने वाले खास योग के कारण इस दिन पूजा या कोई भी उपाय करना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए आपको अपने इष्ट देव और गुरु की पूजा जरूर करनी होगी। इस छोटे से उपाय को करने से आपके जीवन में आने वाली बड़ी समस्याएं टल सकती है। जैसे कि बनते हुए काम बिगड़ रहे हो, नौकरी में कोई दिक्कत, शादी में रुकावट, आर्थिक स्थिति अच्छी ना हो, आदि जैसी परेशानियों से आप निजात पा सकते हैं अगर आप गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा और दान करें तो।

ये भी पढें:Srilanka Crisis: राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफा की मांग को लेकर श्रीलंका में लगा कर्फ्यू

Leave a Comment