Gyanvapi Mosque Survey : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) को लेकर इस समय चर्चा काफी तेज है। दोनों पक्षों के अलग अलग दावों और सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। अब कोर्ट में काशी विश्वनाथ मंदिर में मौजूद नंदी के सामने की दीवार को तोडा जाएगा या नहीं उसको लेकर 19 मई को एक बार फिर सुनवाई होने को है।
Gyanvapi Mosque Survey में दीवार तोड़ने की मांग
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Mosque Survey) दिन प्रति दिन बढ़ता ही नजर आ रहा है। कल इस मस्जिद परिसर के तालाब में शिवलिंग मिलने के बाद अब काशी विश्वनाथ मंदिर में मौजूद नंदी इस समय चर्चा का विषय बन गए हैं। बताया जा रहा है कि इस नंदी का मुंह मस्जिद के तालाब की ओर बताया जा रहा है। वाराणसी की 3 महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डालकर सर्वे को आगे बढ़ाने की मांग की है।
ये भी पढ़े : Nose Bleeding : गर्मी में नाक से आता है खून ? तो करें यह घरेलू उपाय
Gyanvapi Mosque Survey में 19 मई को फिर होगी सुनवाई
काशी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर में जिस जगह शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने उस जगह को सुरक्षित रखने को कहा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने नमाज के लिए मस्जिद में अभी रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि शिवलिंग की जगह को सुरक्षित किया जाना चाहिए। लेकिन ऐसी व्यवस्था हो जिससे मुसलमानों को नमाज पढ़ने में कोई दिक्कत न हो। अब इस मामले को लेकर 19 मई को फिर से सुनवाई होगी।
ये भी पढ़े : India Wheat Export Ban : भारत में गेहूं के निर्यात पर लगा बैन, जानें क्या है सरकार का फैसला
Gyanvapi Mosque Survey की उठी मांग
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) को लेकर कई तरह के सर्वे करने की मांग उठ रही है। अब मस्जिद के तहखाने के कमरे को खाली कराकर फिर से सर्वे कराने की मांग उठ रही है। इसके साथ ही पश्चिमी दीवार के पीछे चट्टान और मलबे को हटाकर वहां भी सर्वे की मांग की गई है। वहीं दूसरी याचिका यूपी प्रशासन की तरफ से दायर की गई है।