Helicopter Crash: अरुणाचल में हुआ भारतीय सेना का विमान क्रैश, हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Helicopter Crash: शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास एक हेलिकॉप्टर बड़े हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद तुरंत बचावकर्मियों ने खोज और बचाव अभियान जारी किया। जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर जिस वक्त हादसे का शिकार हुआ था उस वक्त उसमें 5 लोग सवार थे। बता दें कि दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है, जिसके कारण बचाव दल को खोज और बचाव के कार्य में परेशानी आ रही है।

Helicopter Crash: भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह एक ‘एचएएल रुद्र’ था। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा ये हेलिकॉप्टर रुद्र भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया था। बता दें कि यह हेलिकॉप्टर ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर का हथियार प्रणाली एकीकृत (WSI) MK वेरिएंट है।

Helicopter Crash: पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर और दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस दौरान हेलिकॉप्टर चीता में सवार एक पायलट की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे।

ये भी पढ़: Diwali Rangoli : दिवाली पर रंगोली बनाने का महत्व, जानिए इसका इतिहास

Helicopter Crash: हादसे में एक पायलट की मौत

जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर सुबह करीब 10 बजे तवांग के पास अग्रिम क्षेत्र में उड़ान भरने वाला एक सेना विमान हेलिकॉप्टर चीता उड़ान भरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसके बाद सवार दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक पायलट की मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़: NEET UG 2022 Counselling: आज होंगे नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के परिणाम जारी

Leave a Comment