Hill Station Near Bareilly: उत्तर प्रदेश बरेली शहर घूमने के लिए सबसे सही जगह। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां पर जा सकते हैं। हर साल दुनियाभर से लोग लाखों की संख्या में बरेली शहर घूमने आते हैं। ये शहर आपनी खूबसूरती और खानपान के लिए जाना जाता है। और यदि आप हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बरेली (Hill Station Near Bareilly) आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। बरेली में ऐसे बहुत से खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां पर आप अपनी छुट्टियां शांति और सुकून के साथ बिता सकते हैं। जी हां आज हम आपको बताएंगे बरेली से नजदीक के हिल स्टेशनों के बारे में जहां सड़क या रेल के माध्यम से आप कुछ ही घंटों में आसानी से पहुंच सकते हैं।
Hill Station Near Bareilly: मसूरी
बरेली से मसूरी करीब 336.1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां जाने के लिए लगभग 8 घंटे का सफर आपको करना होगा। मसूरी की ट्रेन निकटतम स्टेशन देहरादून के लिए भी उपलब्ध है। घूमने के लिए मसूरी बेहद खूबसूरत और अच्छी जगह है। यहां लगभग हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं। मसूरी 2005 मीटर की ऊंचाई पर हरी-भरी पहाड़ियों के बीच स्थित है। मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। मसूरी का आकर्षित केंद्र शिवालिक रेंज, केम्प्टी फॉल्स कैमल्स बैंक रॉक, गन हिल, झरीपानी फॉल्स, लाल टिब्बा और दून घाटी है। इसे यमुनोत्री और गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।
Hill Station Near Bareilly: नैनीताल
सड़क के रास्ते बरेली से नैनीताल की दूरी 131.3 किमी है और अगर पतंनगर हवाई अड्डे से इसकी 17 किमी दूरी हो जाती है। सड़क के रास्ते बरेली से नैनीताल की दूरी करीब 3 घंटे की है। नैनीताल अपनी खूबसूरत झीलों और प्रकृति के लिए जाना जाता है। हर साल लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं। नैनीताल में बेहद खूबसूरत चीजें मौजूद हैं जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। और अगर आप भी हिल स्टेशन पर घूमना चाहते हैं तो नैनीताल एक अच्छा ऑप्शन है।
Hill Station Near Bareilly: अल्मोड़ा में सूर्य मंदिर
अल्मोड़ा बरेली से करीब 190 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह बहुत ही खूबसूरत छावनी शहर है। अगर आप सड़क के रास्ते जाते हैं तो आपको लगभग 6 घंटे की ड्राइविंग करनी पड़ेगी। अल्मोड़ा 5387 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां आपको बहुत सी खूबसूरत झीलें, झरने, मंदिर, कई तरह के पेड़-पौधे और अलग-अलग जीव जंतु देखने को मिलेंगे। अल्मोड़ा का आकर्षित केंद्र चितई गोलू देवता मंदिर, लाल बाजार, पंत संग्रहालय, ब्राइट एंड कॉर्नर, मर्तोला, हिरण पार्क, कटारमल सूर्य मंदिर और दूसरी जगह शामिल है।
Hill Station Near Bareilly: भीमताल झील
बरेली से भीमताल झील की दूरी करीब 128.3 किलोमीटर की है। भीमताल 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भीमताल झील का नाम महाभारत के भीम के नाम पर पड़ा है। यह झील भारत की सबसे प्रसिद्ध जिलों में से एक है। इस झील में एक विशाल मछलीघर और एक रेस्तरां वाला द्वीप है। यहां पर ज्यादातर लोग अपनी छुट्टियां बिताने आते हैं। और अगर आप भी ऐसी ही जगह की तलाश में है तो एक बार भीमताल झील पर जरूर जाए।
Hill Station Near Bareilly: चौकरी हिल स्टेशन
चौकरी हिल स्टेशन जंगलों और हिमालय श्रृंखला से घिरा हुआ एक ही स्टेशन है। यह स्टेशन एक छोटे से गांव के आकार का है। यहां पर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह नकुलेश्वर, कालीपेश्वर, नागमंदिर है। शहर की तनावपूर्ण जिंदगी से मुक्त होने के लिए यह जगह काफी सही है। यहां पर आप शांति से नेचर के बीच अपनी छुट्टियां काट सकते हैं।
यह भी पढ़े : Lucknow Today Weather: लखनऊ समेत कुछ इलाकों में ठंड का असर शुरू, जानें अपने शहरों का हाल
Hill Station Near Bareilly: चमोली
बरेली से लगभग 348 किमी की दूरी पर चमोली स्थित है। सड़क के रास्ते से करीब 10 घंटे में आप उत्तराखंड के चमोली में पहुंच सकते हैं। चमोली एक ऐसी खूबसूरत जगह है जो पर्वतों, झीलों और घने जंगलों से घिरी हुई है। चमोली में घूमने के लिए हेमकुंड साहिब, औली, रूपकुंड झील, जोशीमठ, हेमकुंड झील, केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगह है। चमोली एक बेस्ट ऑप्शन है छुट्टियां बिताने के लिए।
यह भी पढ़े : Live Stress Free: इन बेहद आसान तरीकों से करें अपना स्ट्रेस लेवल का कम, नहीं तो हो सकता है डिप्रेशन