Home Decorate in Diwali : इस दिवाली कम बजट में दे अपने घर को नया लुक, इन टिप्स को करें फॉलो

Home Decorate In Diwali : दिवाली के त्योहार के दिन सभी लोग अपने घरों की साफ-सफाई और साज -सजावट करते हैं। दिवाली के दिन घरों को एक नया लुक दिया जाता है। लेकिन कभी कबार बजट न होने के कारण भी कुछ लोग अपने घरों की सास-सजावट नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज की खबर उन लोगों के लिए है जो बजट ना होने के कारण अपने घरों को सजा नहीं पाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने घर को एक अलग ही फेस्टिवल लुक दे पाएंगे और वह भी बड़े ही कम कीमत में।

Home Decorate in Diwali : कम बजट में घर को दे नया लुक

सबसे पहले अपने घर की अच्छे से साफ सफाई कर ले। उसके बाद अपने सहूलियत के हिसाब से फर्नीचर में परिवर्तन करें। मार्केट में ऐसी कुछ दुकानें है जो आपके बजट के हिसाब से सामान बेचते हैं। जहां से आप बजट फिट सामान खरीद के अपने घर को सजा सकते हैं।

Home Decorate in Diwali : पेंट की जगह करें वॉलपेपर्स का इस्तेमाल

अगर आप अपने घर को पेंट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास बजट नहीं है तो आप वॉल पेपर्स की मदद से बिना पेंट करें अपने घर की दीवारों को एक खूबसूरत लुक दे सकते हैं। आजकल लोग पीवीसी वॉलपेपर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पेपर को आप जहां भी चिपकाना चाहे वहां चिपका सकते हैं। वॉलपेपर्स आपके घर को बहुत ही खूबसूरत लुक देता है और इससे घर की दीवारें बेहद खूबसूरत लगती है।

Home Decorate in Diwali : कवर की मदद से घर को दे नया लुक

अगर आप पुराने मेज, कुर्सी, सोफे, कुशन को नए कवर देते हैं तो उससे भी आपके घर का लुक चेंज हो जाता है। आप अपने घर में नए पर्दे लगा सकते हैं। जिससे आपका घर और खूबसूरत लगेगा। फर्नीचर की पोजीशन भी चेंज करके घर को नया लुक दे सकते हैं।

Home Decorate in Diwali : करें इनडोर पौधों का इस्तेमाल

इनडोर प्लांट्स का यूज करके आप घर को नया लुक दे सकते हैं। साथ ही इनडोर प्लांट्स का यूज करने से आपके घर की हवा भी शुद्ध होती है और एक पॉजिटिव एनर्जी का भी विस्तार होता है। और आपका घर पहले के मुकाबले और ज्यादा आकर्षित और खूबसूरत लगता है। आप इनडोर प्लांट्स के रूप में ऐरीका पाम, पाइन प्लांट, एलोवेरा, स्पाइडर प्लांट, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, पीस लिली प्लांट और कई सारे प्लांट भी लगा सकते हैं।

ये भी पढ़: Diwali 2022: घर के इन कोनों को साफ करने से बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

Home Decorate in Diwali : क्राफ्ट की मदद से सजाएं घर

अगर आप कम बजट में अपने घर को बेहद खूबसूरत लुक देना चाहते हैं तो आप पेपर क्राफ्ट की मदद से ऐसा कर सकते हैं। चमकीले पेपर्स की मदद से आप अपने मनपसंद कटिंग करके अपनी वॉल को डेकोरेट कर सकते हैं। ऐसा करने से कम बजट में आपका घर ज्यादा सुंदर लगेगा।

ये भी पढ़:Diwali 2022: घर के इन कोनों को साफ करने से बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

Leave a Comment