India Weather: देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में या तो बारिश हो रही है या फिर भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी मध्य प्रदेश, राजस्थान, और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अगले 24 घंटे में गोवा पश्चिम बंगाल सिक्किम के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जम्मू कश्मीर के कारगिल में पहाड़ से आया सैलाब ने आम जनता के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।
जहां देखो वहां आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश हो रही है, बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं, पहाड़ दरक रहे हैं, मैदान डूब रहे हैं, जहां देखो वहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। और इन सबके सामने इंसान बेबस और लाचार नजर आ रहा है।
जम्मू कश्मीर के कारगिल में हालात खराब
देश के कई राज्यों में बारिश आफत मचा रही है। जम्मू कश्मीर में हुई भारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। कारगिल में पहाड़ से आया सैलाब ने पूरी तरफ तबाही मचा दी है। पहाड़ से आता पानी अपने साथ चट्टानों को तोड़ते हुए उसका मलबा भी साथ लेकर आ रहा है। जिसके कारण पूरे इलाके में तबाही और बर्बादी ही नजर आ रही है।
टापू में फंसे तीन लोग
भारी बारिश के कारण कारगिल के पानीखार गांव के पास सुरू नदी के टापू में तीन लोगों की फसलें की खबर। पहले रस्सी की मदद से लोगों को बचाने की कोशिश की गई लेकिन नदी अपने पूरे उफान पर थी जिसके कारण नाकामी हाथ लगी। राज्य आपदा प्रबंधन के जवानों ने भी वोट के सहारे नदी की तेज धार के बीच फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की। और उनकी कोशिश रंग भी लाई।
ये भी पढें:India Budget Trip: भारत में इन जगहों पर रहना खाना है बिल्कुल फ्री, जानें लिस्ट
यूपी में बारिश का कहर
भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण यूपी की कई जिलों में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कानपुर से लेकर झांसी तक हर तरफ बाढ़ का मंजर दिखा। थोड़ी हल्की बारिश से ही कानपुर शहर का बुरा हाल हो गया। हर तरफ बारिश से आई बाढ़ के कारण हुई तबाही को देखा जा रहा है। लोग परेशान हैं। रोजमर्रा के काम करने में भी मुश्किलें आ रहे हैं।
हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, विशेष रूप से एक ताजा पश्चिम विक्षोभ के 28 जुलाई से पश्चिम हिमाचल क्षेत्र को प्रभावित करने की आशंका है। अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है। और अगले 3 से 4 दिनों के बीच मध्य, प्रदेश और दक्षिण भारत में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 जुलाई को झारखंड में, 29 और 30 जुलाई को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है।
ये भी पढें:National Herald Case: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहुंची ईडी कार्यालय, कांग्रेस नेता हिरासत में