International Youth Day: आज है इंटरनेशनल यूथ डे, क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

International Youth Day: दुनिया के किसी भी देश के लिए उनके युवाओं की भागीदारी उनके लिए अहम होती है। युवाओं के सामने रोजाना कोई न कोई मानसिक और सामाजिक कठिनाईयां आती रहती है। और इसीलिए हर युवक को जागरूक और अलग-अलग चुनौतियों से लड़ने की सक्षम होना आवश्यक है। हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है ताकि युवाओं को कानूनी मुद्दे और उनकी संस्कृति के बारे में जागरूक किया जाए।

International Youth Day 12 अगस्त को सेलिब्रेट करते हैं

साल 1998 में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) बनाने का सुझाव दिया गया था। असल में विश्व सम्मेलन में शामिल हुए सभी मंत्रियों ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का प्रस्ताव रखा था। साल 1999 में संयुक्त राष्ट्रीय महासभा में इंटरनेशनल यूथ डे के प्रस्ताव को अपनाया गया था। संयुक्त राष्ट्रीय सभा की तरफ से 17 दिसंबर 1999 को इंटरनेशनल यूथ डे सेलिब्रेट करने का फैसला किया गया था, लेकिन बाद में इसे 12 अगस्त 2000 में मनाया जाने लगा।

International Youth Day: इस साल की थीम

हर वर्ष एक नई थीम के साथ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है। इस साल ‘अंतर पीढ़ीगत एकजुटता’: सभी उम्र के लोगों के लिए एक दुनिया बनाना थीम रखी गई है। इस टीम का उद्देश्य है कि एजेंडा 2030 और 17 एसडीजी (Sustainable development goals) को प्राप्त करने के लिए हर उम्र के व्यक्ति को एक साथ लेकर चलना और किसी को भी पीछे ना छोड़ना है। बता दें कि पिछले साल इंटरनेशनल यूथ डे की थीम ‘युवाओं को अच्छी शिक्षा, दिशा और मार्गदर्शन मिले’ रखी गई थी।

ये भी पढें:Har Ghar Trianga: तिरंगा फहराने का सही नियम, अपमान करने पर हो सकती है जेल

International Youth Day

इंटरनेशनल यूथ डे (International Youth Day) की थीम के अनुसार हर उम्र के लोगों को अपने साथ लेकर चलना और लोगों के बीच भेदभाव को खत्म करना है। साथ ही इंटरनेशनल यूथ डे युवाओं की मेहनत और प्रयासों को पहचान दिलाकर मुख्यधारा में लाने का अवसर है।

ये भी पढें:Jammu Kashmir: फिर शुरू हुआ टारगेट किलिंग का सिलसिला, जम्मू कश्मीर में डर का माहौल

Leave a Comment