iPhone 14 Price: जल्द ही प्रीमियम स्माटफोन ब्रांड एप्पल (Apple) अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, iPhone 14 लॉन्च करने वाला है। लेकिन आधिकारिक तौर पर एप्पल ने iPhone 14 के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन जानकारी के अनुसार इस सीरीज के में 4 मॉडल्स iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पेश जा रहा है।
iPhone 14 कब होगा लॉन्च?
एप्पल की तरफ से iPhone 14 सीरीज कि लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन खबरों की माने तो iPhone 14 को इसी वर्ष सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। दवा तो यह भी किया जा रहा है कि इसी वर्ष 7 सितंबर को एप्पल iPhone 14 के लॉन्च इवेंट की तैयारी कर रही है।
iPhone 14 price
खबरों की माने तो iPhone 14 के बेस मॉडल की शुरुआत ($699) लगभग 56 हजार भारतीय रुपए में हो रही है, iPhone 14 Max की कीमत 72 हजार रुपए, iPhone 14 Pro की कीमत 80 हजार रुपए के आसपास, और iPhone 14 Pro Max की कीमत 96 हजार रुपए के आसपास हो सकती है। बता दें कि यह एक अंदाजा लगाया जा रहा है । क्योंकि कंपनी की तरफ से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढें:Cause Of Acidity: कभी भी खाली पेट ना करें इन चीजों का सेवन, हो सकती है गंभीर समस्या
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन
बता दें कि iPhone 14 के Pro मॉडल्स A16 बायोनिक चिप के साथ आ सकता है, वहीं iPhone 14 Max,iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन के साथ ही आ सकते हैं। वहीं इन सब सीरीज के मॉडल्स के लॉन्च डिजाइन में अंतर दिया जा सकता है। iPhone 14 Pro में 6.1 इंच की ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी जाने के अनुमान है। iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं, iPhone 14 Pro में 3200mAh की बैटरी, iPhone 14 में 3279mAh की बैटरी, iPhone 14 Pro Max में 4323mAh की बैटरी, iPhone 14 Max में 4325 की बैटरी दी जा सकती है।
ये भी पढें:FIR On Imran Khan: जल्द हो सकती है पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी, FIR की गई दर्ज