Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Encounter) में पुलिस के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए- तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बात की जानकारी दी। कहा जा रहा है कि शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादी पिछले कुछ दिनों से छिपे हुए थे।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया था। और इस दौरान आतंकवादियों की तरह से पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसकी जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। बता दें कि इस दौरान मारे गए सभी आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के बताए जा रहे हैं।
Jammu Kashmir Encounter: हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी जो काफी समय तक चली। करीब 30 मिनट के अंदर ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। जिसके बाद एक और आतंकवादी (Jammu Kashmir Encounter) को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार तीनों आतंकवादी सुरक्षाबलों और नागरिक अत्याचारों पर हमले करने समेत कई आतंकी अपराध के मामले में शामिल थे। पुलिस ने आतंकवादियों की जगह से हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं।
Jammu Kashmir Encounter: इससे पहले भी ऐसी घटना हुई हैं
बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले भी शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। और उस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गिराया था। खबरों की मानें तो पिछले दिनों कश्मीरी पंडित सुनील भट्ट की हत्या करने वाले आतंकियों की पहचान कर ली गई है। उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कश्मीरी पंडित सुनील भट्ट की हत्या में दो आतंकवादी शामिल थे। जिनकी पहचान कर ली गई है।
ये भी पढें:UP News: यूपी सरकार ने फ्री राशन योजना के बाद एक और योजना की बंद, गरीब वर्ग पर पड़ेगा बड़ा असर