Jamshedpur Tata Steel Fire : झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील के कोक प्लांट में भीषण आग (Jamshedpur Tata Steel Fire) लगी है। दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। बताया गया है कि आग में झुलसकर कुछ लोग घायल हो गए। इस घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट किया। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम की डिप्टी कमिश्नर को टैग करते हुए कहा, “जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है।”
मामले में टाटा स्टील की ओर से भी बयान जारी किया गया है। इसके मुताबिक, कोक प्लांट की बैटरी में विस्फोट हुआ था। फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। 2 संविदा कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं हैं और एक कर्मचारी ने सीने में दर्द की शिकायत की है, उनकी हालत स्थिर है।
इसके बाद देर शाम टाटा स्टील की ओर से एक और बयान जारी किया गया। इसके मुताबिक, तीन अनुबंध कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं हैं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक का फिलहाल इलाज चल रहा है। फैक्ट्री में चल रहे उत्पादन पर कोई असर नहीं है।
यह भी पढ़ें: http://India Map : भारत में एक है अजूबा, जहां नजर आता देश का नक्शा, क्या आपने देखा ?
जमशेदपुर टाटा स्टील प्लांट में बड़ा ब्लास्ट
झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) स्थित टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant) में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट की वजह से प्लांट में भीषण आग लग गई है| आग ने पूरे प्लांट को अपनी जद में ले लिया है। आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही हैं।
हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दुर्घटना में 3 मजदूर जख्मी हो गए हैं| हादसे में घायल लोगों से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने जायजा लिया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price : खाना पकाना हुआ और महंगा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े….
सीएम सोरेन ने क्या कहा ?
जमशेदपुर की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, ‘जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट (Jamshedpur Tata Steel Fire) होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्रवाई कर रही है। डॉक्टरों की 11 सदस्यीय टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. हादसे के बाद आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है पूरी टीम जांच में जुटी हुई है।
घायल मजदूरों की हालत गंभीर हादसे में घायल मजदूरों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की 11 सदस्यीय टीम उनके इलाज में जुटी हुई है। हादसे के बाद आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पूरी टीम जांच में जुटी हुई हैं।
देश में क्यों बढ़ रही है Power Cut की समस्या
टाटा स्टील प्लांट में हुए धमाके से लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं लेकिन आग बुझाई नहीं जा सकती है। पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हवा तेज होने की वजह रेस्क्यू ऑपरेश में मुश्किलें आ रही हैं। एक किलोमीटर दूर से ही आग की भयानक लपटें नजर आ रही हैं। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।