Janmashtami 2022: कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जानें पूरी खबर

Janmashtami 2022: हर साल जन्माष्टमी का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर वर्ष जन्माष्टमी मनाई जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। जिस वजह से इस साल जन्माष्टमी को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन देखी जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि इस साल जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) 18 अगस्त को मनाई जाएगी, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा।

Janmashtami 2022 कब है ?

ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष अष्टमी तिथि 18 अगस्त रात 9:20 से 19 अगस्त को रात 10:59 तक रहेगी। और निशीथ पूजा की अवधि 18 अगस्त रात 12:3 से 12: 47 तक रहेगी। इसको देखते हुए आपको पूजा करने का कुल वक्त 44 मिनट का मिलेगा। दूसरी तरफ पारण 19 अगस्त सुबह 5: 52 के बाद होगा। ऐसे में इस वर्ष जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का त्योहार 18 अगस्त को ही मनाया जाएगा।

ये भी पढें:Amul-Mother Dairy Milk Price: 2 रुपए महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध

Janmashtami 2022: पूजा विधि

जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) के शुभ पर्व पर भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार किया जाता है‌ और भगवान श्री कृष्ण को अष्टगंध चंदन, अशत और रोली का तिलक लगाते हैं। जिसके बाद उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है। विसर्जन के लिए आप फूल और चावल हाथों में लेकर चौकी पर छोड़े और सच्चे मन से भगवान की आराधना करें। ध्यान रखें की पूजा विधि में काले या सफेद रंग की किसी चीज का उपयोग ना करें।

ये भी पढें:Famous Market In Jaipur: अगर आपको शॉपिंग करना है पसंद तो जयपुर के इन बाजारों में जाना न भूलें

Leave a Comment