Japan Earthquake and Tsunami: 15 जून को जापान में दिखा था भूकंप-सुनामी का तांडव,125 फीट ऊंची लहरों ने मचाई तबाही

Japan Earthquake and Tsunami : आज के दिन साल 1896 में जापान में ऐसा भूकंप आया था जिसकी वजह से 22,000 लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी। इतिहास में 15 जून का दिन जापान (Japan Earthquake and Tsunami) के लिए ऐसे भयानक सपने से जुड़ा है, जिससे वहां के लोग 123 साल बाद भी भुला नहीं पा रहे। 1896 में आज के ही दिन जापान में ऐसा भयानक भूकंप आया जिससे सानरिकू तट पर आई सुनामी ने करीब 22,000 लोगों की जिंदगी छीन ली। यह जापान के इतिहास में सबसे भयानक सुनामी माना जाता है।

कहा जाता है कि इस सुनामी की लहरें 80 से 125 फ़ीट ऊंची रही थी। और जो भी इस सुनामी के सामने आया वो उसमें समा गया था। 1933 और 2011 में भी जापान के इसी तट पर बहुत भयानक भूकंप और सुनामी आए थे।

Japan Earthquake and Tsunami

‘रिंग ऑफ फायर’ (Ring Of Fire) के करीब स्थित होने की वजह से जापान के भूकंप और सुनामी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण से जापान में लाखों लोगों ने अपनी जिंदगी से हाथ धोया है। क्योंकि जापान ‘रिंग ऑफ फायर’ के करीब स्थित है जिसके कारण आज के ही दिन 1896 में जापान को बहुत बड़ी सुनामी और भूकंप (Japan Earthquake and Tsunami) का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढें: Russia Ukraine War : रूस कर रहा है प्रतिबंधित हथियारों से यूक्रेन पर हमला, फिर आए नागरिक निशाने पर

125 फिट ऊंची थी यह सुनामी

जापान ने चीन के खिलाफ़ युद्ध जीता था जिसकी वजह से तट पर सैनिकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। और इसी वजह से तट पर बहुत भीड़ थी।तट के करीब रहने वाले लोगों को भूकंप के झटके महसूस होने के बाद भी ये अंदाजा नहीं था कि उसके बाद बहुत बड़ा तूफान आने वाला है। कुओं में पानी बहुत कम स्तर पर था और समुद्र के किनारे मछलियों को खूब देखा जा रहा था। और यही वो क्षण था जब भूकंप के झटके महसूस होने के बाद 125 फ़ीट की लहरें तट पर टकराने लगी थी। इस दौरान सुनामी के रास्ते में जो भी चीज़ आई सुनामी उसे अपने साथ बहाकर ले गई। इस घटना में करीब 26 हजार लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी और 9 हजार घर जमींदोज हो गए।

ये भी पढें:Mango Leaves Benefits :आम के पत्तों से हैं अनगिनत फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Leave a Comment