JSSC Recruitment: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा उद्योग विभाग में कीटपालक, कुशल शिल्प एवं अन्य समकक्ष श्रेणी के लिए कुल 455 पदों पर भर्ती निकली है। बता दें कि कीटपालक व समकक्ष पदों पर 268 वैकेंसी निकली है, वहीं कुशल शिल्पी व समकक्ष पदों पर 187 वैकेंसी निकली है। झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के जरिए इन सभी पदों पर भर्ती नियुक्त की जा रही है। 11 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर 12 अक्टूबर तक अपलोड किए जा सकेंगे, वहीं 16 से 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन हो सकेगा।
JSSC Recruitment: पदों के लिए योग्यता
पदों के लिए न्यूनतम मैट्रिक/दसवीं पास एवं अतिरिक्त झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स अथवा 2 वर्षीय इंटर व्यवसायिक कोर्स उत्तीर्ण होना जरूरी है।
JSSC Recruitment: कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद के लिए योग्यता
व्यक्ति को कम से कम मेट्रिक/दसवीं पास एवं हस्तशिल्प में 1 वर्षीय का सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में 2 वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है।
JSSC Recruitment: परीक्षा शुल्क
परीक्षा शुल्क के लिए 100 रुपए देने होंगे। लेकिन झारखंड राज्य के एससी और एसटी जाति के अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा सुख केवल 50 रुपए है।
JSSC Recruitment: कितने पद हैं
श्रेणी- कीटपालक एवं समकक्ष और कुशल एवं समकक्ष
- अनारक्षित -106-76
- एसटी -68-48
- एससी -27-19
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग-23-15
- पिछड़ा वर्ग- 16-11
- आर्थिक रूप से पिछड़े -28-18
- कुल पद – 268-187
ये भी पढें:Earthquake: लखनऊ में किए गए भूकंप के झटके महसूस, 5.2 रही तीव्रता