Justin Bieber Face Paralysis : हॉलीवुड के जाने माने सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जस्टिन बीबर को एक बड़ी खतरनाक बीमारी हो गई है जिसका नाम रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) है इस बीमारी से उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस (Justin Bieber Face Paralysis) हो गया है।
Justin Bieber Face Paralysis
सोशल मीडिया पर सिंगर जस्टिन बीबर (Singer Justin Bieber) ने अपनी इस बीमारी के बारे में अपने फैंस को बताया है। वह इसी वजह से अपने कई कॉन्सर्ट के शो को कैंसिल कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया है कि ” मुझे यह बीमारी एक वायरस के माध्यम से हुई है जो मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रहा है। इसकी वजह से मेरे एक तरफ के चेहरे पर पूरी तरह से पैरालाइसिस हो गया है।”
ये भी पढ़े : Turmeric Benefits for Uric Acid : हल्दी से कम होता है यूरिक एसिड, जानिए कैसे
Justin Bieber ने जारी किया वीडियो
सिंगर जस्टिन बीबर (Singer Justin Bieber) के फैंस उनके आने वाले कॉन्सर्ट के शो कैंसिल होने पर काफी नाराज थे। उन्हें जस्टिन ने मैसेज देते हुए कहा है कि अभी वह किसी भी तरह की परफॉर्मेंस के लिए तैयार नहीं है। डॉक्टर्स ने उनको आराम करने की सलाह ही है। जस्टिन बीबर ने फैंस से कहा है कि काश आप लोग समझेंगे और मैं इस समय पूरी तरह से आराम करना चाहता हूं ताकि मैं पूरी तरह से सही होकर फिर से काम पर लौट सकूं।
ये भी पढ़े : Bharat Gaurav Tourist Train : इस ट्रेन की मदद से जुड़ेंगे भारत और नेपाल, 21 जून से चलेगी स्पेशल पर्यटन ट्रेन
क्या है रामसे हंट सिंड्रोम?
रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) एक बड़ी खतरनाक बीमारी है जिसमें कान के आसपास, चेहरे, मुंह पर दर्दनाक चिकत्ते निकल आते हैं। इसके अलावा मरीज के चेहरे पर पैरालाइसिस भी हो सकता है। इससे कान में बहरेपन की भी समस्या हो सकती है। यह बीमारी वेरिसेला जोस्टर वायरस (Varicella Zoster Virus) के संक्रमण से होता है जो सिर की नस को संक्रमित करता है। यही वायरस बच्चों में चिकनपॉक्स का कारण बनती है।