Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में बड़ा हादसा हुआ। असल में केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत होगी। मरने वालों में 6 यात्री और 1 पायलट शामिल है। हादसे की जांच करने के बाद हेलीकॉप्टर के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम के बीच की बातचीत सामने आई। असल में पायलट ने हादसे से पहले कंट्रोल रूम को मौसम खराब होने की जानकारी दी थी। जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि ये हादसा मौसम खराब होने के कारण हुआ है।
Kedarnath Helicopter Crash: पायलट और कंट्रोल रूम की बातचीत सामने आई
हादसे का शिकार हुआ ये हेलीकॉप्टर असल में केदारनाथ से फाटा की तरफ जा रहा था। और इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के पायलट ने कंट्रोल रूम को मौसम खराब होने की जानकारी दी। इस बातचीत के दौरान पायलट ने वापस लौटने की बात कही थी। लेकिन कुछ समय बाद भीषण हादसे की खबर सामने आई।
Kedarnath Helicopter Crash: खराब मौसम के कारण हुआ हादसा
बता दें कि पहाड़ी इलाके होने की वजह से यहां अक्सर मौसम खराब हो जाता है। जिसके कारण चारों तरफ फॉग बनी रहती है और कुछ नजर नहीं आता है। यही कारण है कि मौसम खराब होने से इतना बड़ा भीषण हादसा हुआ। मरने वाले यात्रियों में से 3 यात्री गुजरात के रहने वाले थे, और तीन चेन्नई के रहने वाले थे, जबकि पायलट मुंबई के थे।
Kedarnath Helicopter Crash: हादसा होने का मुख्य कारण
भीषण हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को गुप्तकाशी की तरफ ले जा रहा था। तभी केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर की क्रैश होने की खबर सामने आई। जानकारी के अनुसार पहले हेलीकॉप्टर किस स्थान से टकराया था और जिसके बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि केदारनाथ जाने के लिए किसी भी हेलीकॉप्टर को दो संकरी घाटियों से गुजरना पड़ता है।
Kedarnath Helicopter Crash: एविएशन कंपनी पर लगे गंभीर आरोप
भीषण हादसे के बाद एविएशन कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। कंपनी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मौसम खराब होने के बाद भी हेलीकॉप्टर की उड़ान रोकी नहीं गई। साथ ही इससे पहले 4 बड़ी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी खराब मौसम के दौरान हेलीकॉप्टर की उड़ाने नहीं रोकी जा रही हैं। ज्यादातर हेलीकॉप्टर ईंधन और समय बचाने के लिए ऊंचाई मेंटेन नहीं करते हैं और गौरीकुंड-केदारनाथ के बीच संकरी घाटी के बीचों- बीच से होकर गुजरते हैं जिसके कारण हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी पढ़: NIA Raid: 40 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेमारी
Kedarnath Helicopter Crash: गुजरात सरकार देगी मुआवजा
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में कृति बराड़, उनकी चचेरी बहन उर्वी बराड़ और पुरवा रामानुज गुजरात के रहने वाले थे। गुजरात सरकार की तरफ से तीनों के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा के रूप में देने का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़: CSIR UGC NET Result 2022 : जल्द जारी हो रहा CSIR का परिणाम, ऐसे करें चेक