Kempegowda Statue: 11 नवंबर यानी कि कल पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के संस्थापक नादप्रभु केंपेगौड़ा (Kempegowda Statue) की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बता दें कि यह दुनिया के किसी शहर के संस्थापक की पहली और सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा होगी। यह प्रतिमा बेंगलुरु के विकास में केंपेगौड़ा के योगदान को देखते हुए बनाई गई है। इस प्रतिमा का नाम ‘स्टेच्यू ऑफ़ प्रोस्पेरिटी’ है यानी कि (समृद्धि की प्रतिमा)।
Kempegowda Statue: ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में हुआ नाम दर्ज
बुधवार को कर्नाटका के मौजूदा प्रधानमंत्री बसव राज बोम्मई ने ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ की तरफ से मिली एक पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार ‘स्टेचू ऑफ प्रॉस्पेरिटी’ किसी शहर के संस्थापक की पहली और सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा है। बेंगलुरु के संस्थापक केंपेगौड़ा को श्रद्धांजलि।’
Kempegowda Statue: प्रतिमा की खास बातें
बता दें कि इस प्रतिमा को केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थापित किया गया है। इस प्रतिमा का वजन लगभग 220 टन है। इस प्रतिमा में लगी तलवार का वजन 4 टन है। बता दें कि इसके अलावा परियोजना में 16वीं शताब्दी के शासक केंपेगौडा को 23 एकड़ क्षेत्र में बना एक विरासत थीम पार्क भी समर्पित किया गया है। इस परियोजना में कुल 84 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। प्रतिमा का डिजाइन प्रसिद्ध मूर्तिकार और पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजे गए राम वनजी सुतार ने तैयार किया है। राम वनजी सुतार ने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और बेंगलुरु के विधान सौध में महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी डिजाइन खुद ही तैयार किया था।
Kempegowda Statue: टर्मिनल 2 का करेंगे प्रधानमंत्री उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रतिमा के अनावरण से पहले केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि यह टर्मिनल लगभग 5000 करोड़ रुपए का बनाया गया है। टर्मिनल के बनने के बाद सभी यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा। बता दें कि टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के रूप में डिजाइन किया गया है। टर्मिनल 2 में आने वाले सभी यात्री बगीचे में टहलने जैसी सुविधा का अनुभव भी उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े : IND vs ENG T20 WC: आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल, बारिश की संभावना
Kempegowda Statue: दक्षिण भारत की यात्रा शुरू करेंगे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे के बाद दक्षिण भारत की यात्रा शुरू करेंगे। पीएम मोदी 11 से 12 नवंबर के बीच कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाएंगे। इसी दौरान पीएम मोदी 25000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़े :Twitter Official Level: ट्विटर ने पीएम मोदी समेत कई नेताओं को दिया ऑफिशियल टैग, कुछ देर बाद हटाया