Longer hair in the world: हाल फिलहाल में ही एक महिला का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हर उस व्यक्ति का नाम दर्ज किया जाता है जो कि अपने अनोखे टैलेंट के लिए पहचाना जाता हैं। और जानकारी के अनुसार एक महिला पिछले 40 सालों से अपने बालों को बढ़ा रही है। पिछले 40 सालों से उसने एक बार भी अपने बाल नहीं कटवाए हैं। आखिर कौन है ये महिला?
Longer hair in the world: 40 सालों से बढ़ा रही है बाल
फ्लोरिडा के क्लेरमोंट की रहने वाली आशा मंडेला पिछले 40 सालों से अपने बाल बढ़ा रही है। इस दौरान उन्होंने एक बार भी अपने बाल नहीं कटवाए हैं। आशा मंडेला की उम्र 60 साल है। एक इंटरव्यू में आशा मंडेला ने बताया कि वह अपने बालों को अपना शाही मुकुट मानती है। गिनीज वेबसाइट के मुताबिक, आशा मंडेला ने साल 2009 में भी सबसे ड्रेडलॉक बालों का रिकॉर्ड बनाया था। जीने नहीं पता कि ड्रेडलॉक बाल क्या होते हैं उन्हें बता दें कि जब आप अपने बालों को रस्सी जैसे दिखाते हैं तो उन्हें ड्रेडलॉक बाल कहा जाता है। ड्रेडलॉक को लॉक्स या ड्रेड के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढें:IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद पूरे भारतवर्ष में बना जश्न का माहौल, देशभर में पटाखे फोड़े गए
Longer hair in the world: 33.5 मीटर लंबे बाल
रिकॉर्ड्स साइट के मुताबिक, आशा मंडेला ने 40 साल पहले अपने बालों को बढ़ाना शुरू किया था। साल 2009 में आशा मंडेला के बालों की लंबाई 5.96 मीटर हो गई थी। और आज उनके बालों की लंबाई लगभग 33.5 मीटर (Longer hair in the world) है। अगर आशा मंडेला के बालों का वजन किया जाए तो लगभग 19 किलो उनके बालों का वजन निकल कर आता है। बता दें कि आशा के हसबैंड का नाम इमैनुएल चेगे है। खबरों की माने तो 1 दिन में आशा अपने बालों में 6 शैंपू की बोतल लगाती हैं। और उनके बालों को सुखाने में लगभग 2 दिन लगते हैं।
ये भी पढें:Fake Universities: भूलकर भी न लें इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन, अमान्य होगी डिग्री