Lucknow Video : चलती गाड़ी पर युवक ने किया शक्तिमान स्टंट, जो पड़ा काफी भारी

Lucknow Video : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर एक लड़का कचरे की चलती गाड़ी पर पुशअप करता नजर आ है। यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं।

लखनऊ में एक युवक ने चलती कचरे की गाड़ी पर किया स्टंट

गोमती नगर की अपर पुलिस उपायुक्त श्वेता श्रीवास्तव (Deputy Commissioner of Police Shweta Srivastava) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा शक्तिनमान नहीं बुद्धिमान बनें, कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें। इस वीडियो (Lucknow Video) में तेज रफ्तार से कचरे की गाड़ी पर एक लड़का स्टंट करता दिख रहा जो कुछ दूर पर गिर गया। जिसकी वजह से इस लड़के को काफी चोटें आई है।

ये भी पढ़े : Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, 21 जुलाई को आ सकते हैं परिणाम

डीडी नेशनल पर आता था शक्तिमान शो

आपको बता दें कि शक्तिमान एक सुपरहिट सुपरहीरो टेलीविजन शो था जो 1997 से 2005 तक डीडी नेशनल में प्रसारित हुआ करता था। इस शो में मुख्यभूमिका अभिनेता मुकेश खन्ना ने निभाई थी। इसमें वह अपनी अलौकिक शक्ति की वजह से उड़ सकते थे।

ये भी पढ़े : Oskar Sala: कौन थे ऑस्कर साला?, Google ने क्यों किया 112 वीं जयंती पर सम्मानित

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

लखनऊ में इस वीडियो को 24 सेकेण्ड तक बनाया गया जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। यह वीडियो लखनऊ के समता मूलक चौक से नगर निगम आर आर विभाग की ओर जाने वाले बंधा रोड पर स्टंटबाजी की है। करीब 24 सेकंड के वायरल वीडियो में युवक चलती गाड़ी की छत पर स्टंट करता नजर आ रहा है।

Leave a Comment