Lulu Mall : लुलु मॉल की ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी लखनऊ पुलिस, जानें पूरा मामला

Lulu Mall :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा मॉल खुला है जिसे लुलु मॉल (Lulu Mall) के नाम से जाना जाता है। इस समय लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को कुछ युवकों ने सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए मॉल के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसके बाद से ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया।

Lulu Mall में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

ये भी पढ़े : Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पेट्रोल डीजल की भारी कमी, क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए भी नहीं जा पा रहें श्रीलंकाई प्लेयर

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Police Commissioner DK Thakur) की तरफ से कहा गया है कि हनुमान चालीसा के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। उसी के साथ कमिश्नर ने लुलु मॉल (Lulu Mall) की सुरक्षा को बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस ने कहा है कि लुलु मॉल के बाहर ड्रोन कैमरे की निगरानी की जाएगी। मॉल के आसपास हर तरह की गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके अलावा लुलु मॉल की तरफ जाने वाले प्रमुख चौराहों पर मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन कैमरे उड़ाएं जाएंगे।

Lulu Mall

Lulu Mall में नमाज के बाद पढ़ी गई हनुमान चालीसा

आपको बता दें कि लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सामने आया है। इसमें मॉल के अंदर दो युवक जय श्री राम का नारा लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए। मौके पर मौजूद मॉल की सिक्योरिटी ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Lulu Mall

ये भी पढ़े :Draupadi Shrap: आखिर क्यों द्रौपदी ने दिया कुत्तों को श्राप, क्यों करते हैं कुत्ते खुले मे सहवास ?

Lulu Mall में हिन्दू महासभा के लोगों ने किया था प्रदर्शन

इससे पहले हिन्दू महासभा से जुड़े लोगों ने एक बार फिर लुलु मॉल (Lulu Mall) के बाहर प्रदर्शन किया था। मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था। ये प्रदर्शनकारी मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी लुलु मॉल (Lulu Mall) के गेट पर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे और हाथों में झंडे लिए हुए थे।

Leave a Comment