Maruti Suzuki: कार की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया 18 अगस्त यानी कि आज Alto 2022 से पर्दा उठाने वाली। आज दोपहर 12:00 बजे ऑल्टो की लॉन्चिंग होगी। कंपनी की तरफ से पुराने मॉडल की तुलना में इस बार नए मॉडल में कई नए और बड़े बदलाव किए गए हैं।
वैसे तो New Maruti Alto की कई तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी है। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नई कार में Celerio के कई फीचर्स दिए गए हैं। खबरों के मुताबिक नई ऑल्टो पुरानी मॉडल की तुलना में काफी बड़ी है। लेकिन आज आपको दोपहर 12:00 बजे इन सभी बातों की पुष्टि मिल जाएगी।
Maruti Suzuki कार के फीचर्स
लीक हुए टीजर वीडियो में कार की झलक देखी जा रही है, जिसको देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार Celerio, S-Press और Wagon की तरफ है। अगर नई फीचर्स को देखा जाए तो इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स शामिल है।
Maruti Suzuki कार 11000 में करा सकते हैं बुक
11,000 रुपए में आप मारुति की नई ऑल्टो बुकिंग कर सकते हैं। आप कार की बुकिंग ऑनलाइन या फिर शो रूम पर जाकर कर सकते हैं। बता दें कि ऑल्टो दो मॉडल 800 और k10 में लॉन्च होने वाली है। कहा जा रहा है कि next generation Alto में बूट स्पेस और ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा होने की उम्मीद है।
Maruti Suzuki कार की कीमत
बताया जा रहा है कि इसकी कीमत पुरानी ऑल्टो से ज्यादा होगी। मतलब मौजूदा ऑल्टो की कीमत 3.39 लाख रुपए है से शुरू है तो, ऐसे में नई ऑल्टो की कीमत 4 लाख रुपए से ज्यादा से शुरू हो सकती हैं। हालांकि आज यह साफ हो जाएगा कि आपको यह कार खरीदने के लिए कितने रुपए खर्च करने हैं।
ये भी पढें:Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के शुभ दिन पर आज भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करें यह चीजें
सेफ्टी फीचर्स
बता दें कि इस एंट्री लेवल हैचबैक में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियल पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। साथ ही नई ऑल्टो k10 को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि गोल्ड, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू, सॉलिड व्हाइट, सिल्की व्हाइट, ग्रेनाइट ग्रे में लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढें:Trains Cancelled: रेलवे द्वारा आज 130 ट्रेनों को रद्द किया गया, कैसे करें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट चेक?