MP Bus Accident: मध्य प्रदेश के खलघाट में बड़ा हादसा, बस पलटने से 13 लोगों की मौत

MP Bus Accident: इंदौर से महाराष्ट्र तरफ जाने वाली बस खलघाट पुल से 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिर गई। इस घटना में 13 लोगों की जान चली गई। पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस घटना में 15 लोगों को बचाया गया है। लेकिन बाद में भूल सुधार की गई और कहा कि इस घटना के दौरान कोई व्यक्ति नहीं बचा है।

पीड़ित परिवारों को मुआवजा देगी सरकार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना में मरने वाले लोगों को दस-दस लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की. दूसरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया।

10 साल पुरानी बस थी

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के खलघाट में जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह 10 साल पुरानी थी। साथ ही 10 दिन में फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि भी खत्म होने वाली थी। महाराष्ट्र स्टेट रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार ये बस इंदौर से महाराष्ट्र के जलगांव जा रही थी। 12 जून 2012 को यह बस नागपुर के ग्रामीण आरटीओ में रजिस्टर्ड हुई थी। 27 जुलाई 2022 को इस वर्ष का सर्टिफिकेट भी खत्म होने वाला था। इस बस का पीयूसी सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस जरूर वैध था।

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

सूत्रों के मुताबिक चंद्रकांत एकनाथ पाटिल ड्राइवर थे और प्रकाश श्रवण चौधरी उस बस के कंडक्टर थे। खबरें मिल रही है कि दोनों ही इस हादसे के दौरान मारे गए हैं। कॉरपोरेशन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 022-23023940 भी जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है कि 13 शव निकाले जा चुके हैं। और बचाव कार्य भी जारी है। शायद इतनी ही लोग बस में सवार हो। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से हरसंभव व्यवस्थाएं कि जाएंगी। हमारी तरफ से दुर्घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मौके पर जा रहे हैं।

ये भी पढें:International Nelson Mandela Day: क्यों मनाते हैं ‘इंटरनेशनल नेल्सन मंडेला डे’

सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि 13 शव निकाले जा चुके हैं। आशंका है कि इतनी ही लोग बस पर सवार हो। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मेरी इस घटना पर चर्चा हुई है। फिलहाल जो शव मिले हैं उनमें से पांच की पहचान हो चुकी है। सीएम ने बयान दिया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रभारी मंत्री कमल पटेल को निर्देश दे दिए गए है, वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इस मुश्किल की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हुए हैं और उनकी हर संभव मदद करेंगे।

ये भी पढें:Sawan Somvar Vrat Katha: इस व्रत कथा के बिना सावन सोमवार का व्रत अधूरा, कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

Leave a Comment