Mukhtar Ansari: ED ने मारा मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर छापा

Mukhtar Ansari: ईडी की तरफ से बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर बड़ी कार्रवाई की गई। इजी ने दिल्ली, लखनऊ,‌गाजीपुर और मऊ में मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। साथ ही अंसारी के मुहम्मदाबाद के घर पर भी छापेमारी की गई। इसके अलावा ईडी ने विक्रम अग्रहरी और गणेश मिश्रा के ठिकानों पर भी छापेमारी की। ईडी ने खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी छापा मारा।

Mukhtar Ansari को मिल रहा है VVIP ट्रीटमेंट

हाल ही में पंजाब सरकार की तरफ से मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को जेल में VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में जांच के आदेश दिए गए थे। जांच के दौरान मालूम हुआ कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अंसारी का केस लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए वकील को लगाया था। 11 लाख रुपए प्रति सुनवाई के हिसाब से वकील पर कुल 55 लाख रुपए खर्च किए गए।

पंजाब जेल मंत्री हरजोत ने दिया बयान

पंजाब जेल मंत्री हरजोत ने बयान दिया कि हम इन बिलों का भुगतान नहीं करेंगे, क्योंकि इन्हें गैंगस्टर (Mukhtar Ansari) को बचाने के लिए खर्च किया गया है। साथ ही हम इस मामले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जांच करने पर पता चला है कि मुख्तार अंसारी को फाइव स्टार जैसी सुविधाएं दी जा रही है। खबरों की माने तो जेल प्रशासन ने अंसारी की पत्नी को भी उनके साथ रहने की मंजूरी दे दी है।

ये भी पढें:Shahnawaz Hussain: दिल्ली हाईकोर्ट से शाहनवाज हुसैन को मिला बड़ा झटका

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की

पंजाब जेल मंत्री ने बताया कि अंसारी (Mukhtar Ansari) को सिर्फ एक FIR के आधार पर जेल में रखा गया है ताकि उन्हें यूपी पुलिस की कार्रवाई से बचाया जा सके। पंजाब की जेल में अंसारी को 2 साल और 3 महीने तक जेल में रखा गया। बता दें कि यूपी सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है ताकि मुख्तार अंसारी को वापस उत्तर प्रदेश में लाया जा सके।

ये भी पढें:Janmashtami 2022 : जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग

Leave a Comment