National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी करेगी सोनिया गांधी से पूछताछ, कांग्रेस नेता कर सकते हैं प्रदर्शन

National Herald Case: आज नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी (ED) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेगी। दूसरी तरफ कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन करेंगे।

National Herald Case मामले में सोनिया गांधी से होगी पूछताछ

आज ईडी करेगी सोनिया गांधी से पूछताछ। राहुल गांधी के बाद ईडी की टीम सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। बता दें कि, कांग्रेस के नेताओं पर नेशनल हेराल्ड (National Herald) अखबार को धोखाधड़ी और पैसों के जरिए हेराफेरी करके हड़पने का आरोप लगाया गया है। आज सुबह 11:30 बजे सोनिया गांधी अपने आवास से निकलेंगे और 11:45 पर ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। ईडी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering Case) के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी।

सेहत को मद्देनजर रखते हुए Sonia Gandhi को मिली छूट

सोनिया गांधी की सेहत को मद्देनजर रखते हुए ईडी ने सोनिया गांधी को विशेष छूट दी है। साथ ही जरूरी दवाइयों को लेने के लिए सोनिया गांधी को समय-समय पर ब्रेक भी दिया जाएगा। खबरों की माने तो सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर तक छोड़ने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी जा सकते हैं।

जरूरी जानकारी-

  • बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 1 नवंबर 2012 को नेशनल हेराल्ड मामले पर केस दर्ज करवाया था।
  • कोट ने 26 जून 2014 को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, समेत अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया था।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने 1 अगस्त 2014 को केस दर्ज किया था।
  • 19 दिसंबर 2015 को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने साल 2016 में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को रद्द करने से इनकार किया।
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने सितंबर 2018 को सोनिया गांधी और राहुल गांधी की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका खारिज की।
  • 2 जून को किया था सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए समन जारी।

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन

बता दें कि, पहले ही राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। आज होगी सोनिया गांधी से पूछताछ। 8 जून को सोनिया गांधी को ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन खराब सेहत के चलते वह ईडी के सामने पेश नहीं हो सकी थी। जहां एक तरफ सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस तीन मोर्चे पर प्रदर्शन करेगी

  • कांग्रेस सांसद भवन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करेंगे।
  • कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर की ओर मार्च करेंगे।
  • देश के अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढें:Sri Lanka President Election: रानिल विक्रमसिंघे होंगे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति

जयराम रमेश का tweet

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस तरह से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी अपनी नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए देश के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन करेंगी। इससे पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन किए थे। और इसीलिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। सोनिया गांधी से पूछताछ को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस की तरफ से जगह-जगह बेरिकेडिग कर दी गई है।

ये भी पढें:Sri Lanka President Election: रानिल विक्रमसिंघे होंगे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति

Leave a Comment