Paigambar Mohammad Sahab : पैगंबर मोहम्मद साहब Paigambar Mohammad Sahab) के ऊपर प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा बयान देने के बाद से ही पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। इस विवादित बयान से सभी अरब देश भारत से माफी की मांग करने लगे हैं। हालांकि, बीजेपी ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पार्टी से निलंबित कर दिया है फिर भी यह बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
नूपुर शर्मा ने की Paigambar Mohammad Sahab पर टिप्पणी
इस विवाद के दौरान अब आतंकी संगठन अलकायदा ने पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर देश के कई शहरों में आत्मघाती हमलों की चेतावनी दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘6 जून को एक धमकी पत्र में आतंकवादी समूह अल-कायदा (Al-Qaeda) ने कहा कि वह ‘पैगम्बर के सम्मान के लिए लड़ने’ की खातिर दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले करेगा।
ये भी पढ़े : Kanpur Violence: 1000 अज्ञात पर केस, 35 हुए गिरफ्तार, बाबा बोले चलेगा बुलडोजर
Paigambar Mohammad Sahab पर टिप्पणी को लेकर 15 देशों ने किया विरोध
आतंकवादी समूह अल-कायदा (Al-Qaeda) के इस बयान के बाद सभी जांच एजेंसियां चौकन्नी हो गयी हैं। इसके साथ ही देश के सभी हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि इस मामले में ईरान, इराक, मालदीव, कतर, कुवैत, सऊदी अरब, ओमान, जॉर्डन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बहरीन, लीबिया और इंडोनेशिया समेत कम से कम 15 देशों ने विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है।
ये भी पढ़े : BJP Nupur Sharma Suspends : भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से किया निलंबित
दरअसल, 26 मई को एक न्यूज चैनल पर ज्ञानवापी मामले को लेकर चल रही डिबेट के दौरान नूपुर ने पैगंबर साहब पर एक विवादित बयान दिया था। नूपुर शर्मा के इस बयान पर कई मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जताई। नूपुर के बयान के बाद मुस्लिम संगठनों ने कानपुर में पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। 2 जून को शहर के कई इलाकों में दुकानों को बंद करने की अपील की गई। 3 जून को कानपुर के बेकनगंज में लगभग सभी दुकानें बंद थी केवल कुछ हिन्दूओं की दुकानें ही खुली थीं।
भाजपा नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित
हिन्दू दुकानदारों के दुकान बंद करने से मना करने पर हिंसा भड़क उठी और भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद परेड चौराहे पर करीब 1 हजार लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई। जिसके बाद से हालात बेकाबू हो गए। भाजपा ने इस मामले में नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इसके अलावा शर्मा पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।