Pakistan Cheaper Petrol : भारत का Rs 1 पाकिस्तान के 2.66 रुपये के बराबर है। अगर दोनों मुद्राओ को डॉलर से कंपेयर किया जाए तो 1 डॉलर 78.05 भारतीय रुपये और 207.79 पाकिस्तान रुपये के बराबर है। आर्थिक तंगी से जूझ रहा है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan Cheaper Petrol) अपने खर्चे घटाने के लिए लोगों से चाय की खपत कम करने की मांग कर रहा है। वहीं पर पेट्रोल अभी भी भारत से सस्ते दामों पर ले रहा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी।
Pakistan Cheaper Petrol
पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक 16 जून को एक लीटर पेट्रोल का दाम स्थानीय मुद्रा (Pakistan Cheaper Petrol) में 233.89 हैं। अगर पाकिस्तान के एक लीटर पेट्रोल के दामों को भारतीय रुपये में परिवर्तित किया जाए तो ये 87.83 रूपये होगा।
दिल्ली में पेट्रोल का भाव
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रूपये प्रति लीटर है। इस दाम को अगर पाकिस्तानी रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो पाकिस्तानी रुपये में इसका दाम 257.57 रुपये होगा। भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो पेट्रोल के दामों में 8.89 रुपये का अंतर है और पाकिस्तानी रुपये में ये अंतर बढ़कर करीब 23 रूपये का हो जाता है। अगर देखा जाए तो पाकिस्तानी मुद्रा, भारतीय रुपये के मुकाबले काफी कमजोर है। इंडिया का एक रुपया पाकिस्तान के 2.66 रुपये के बराबर है।
इन देशों से भी सस्ता पेट्रोल पाकिस्तान में
पाकिस्तान सरकार के आंकड़ों के अनुसार वहां की स्थानीय मुद्रा में पेट्रोल के दाम दुनिया भर के कई देशों से कम है। पाकिस्तान रुपये के अनुसार श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 258.89 पाकिस्तानी रुपये हैं। वहीं पर भूटान में ये 244.98, नेपाल में 298.59, अमेरिका में 284.73, ब्रिटेन में 429.62, कनाडा में 349.25 और हांगकांग में 614.86 पाकिस्तानी रुपये है । अगर डॉलर में दोनों मुद्राओ को कंपेयर किया जाए तो 1 डॉलर 78.05 भारतीय रुपये और 207.79 पाकिस्तानी रुपये होता है ।
ये भी पढें:LPG Gas Connection : रसोई गैस कनेक्शन हुए महंगे, अब देना होगा 2,200 रुपये