Prophet Muhammad Row: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Row) पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अब कोर्ट ने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को जमानत दे दी है। टी राजा सिंह की रिहाई की खबर सुनकर उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ रही है, वहीं दूसरी और उनके बयान से आहत हुए लोगों में उनकी रिहाई के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है।
Prophet Muhammad Row: टी राजा को मिली रिहाई
रिहाई के बाद टी राजा के घर लौटते ही उनके समर्थकों की भीड़ उनके घर के बहार देखने को मिली। लेकिन उनके बयान से आहत हुए लोगों ने देर रात सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करा। हैदराबाद में लोग देर रात सड़कों पर उतरे और टी राजा को फांसी देने की मांग की। गुस्साए लोगों ने हैदराबाद के चार मीनार पर तैनात पुलिस बल पर भी हमला कर दिया। ।
Prophet Muhammad Row: रिहाई के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे
टी राजा के बयान और उनके खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में लोगों को ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि टी राजा को फांसी दी जाए। बता दें कि टी राजा के विवादित बयान के सामने आते ही पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी करके टी राजा से पूछा है कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए।
ये भी पढें:Dharampal Singh: बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने सीएम योगी से की मुलाकात
Prophet Muhammad Row: पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी
टी राजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर की थी। उस वीडियो में उन्हें कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर बात करते हुए देखा जा सकता है। और इसी दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Row) पर विवादित टिप्पणी की थी। बता दें कि इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया था। और इस विवादित टिप्पणी के बाद देशभर के लोगों में नूपुर शर्मा के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला था।