Raju Shrivastav Passes Away : कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को फैंस ने दी श्रद्धांजलि

Raju Shrivastav Passes Away: आज मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनको दिल का दौरा पड़ने से वह काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे राजू के लिए देश दुनिया से उनके फैंस प्रार्थना कर रहे थे। लेकिन फैंस की दुआएं काम नहीं आई और आज यानि 21 सितम्बर 2022 को 10 : 20 मिनट पर राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav Passes Away) ने अपनी आखिरी सांस ली।

Raju Shrivastav Passes Awayफैंस दे रहे श्रद्धांजलि

आज सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव को सभी फैंस #rajusrivastava करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट साझा हो रही है जिसमें उनके फैंस फोटो शेयर कर राजू श्रीवास्तव को आखिरी अलविदा कहते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ये भी पढ़े : Levana Fire : मुख्यमंत्री के निर्देश पर लेवाना अग्निकांड में 15 अधिकारी हुए निलंबित

Raju Shrivastav का करियर

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के जगत में सबसे मशहूर कलाकार में से एक थे। जिन्होंने करोड़ों लोगों को अपने चुटकले से हंसाया है। इन्होने अपने कॉमेडी करियर की शुरुआत 1980 से की थी इनका पहला शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए। उन्होंने इसके साथ कई फिल्मों में अपना अभिनय दर्शाया है। इन्होने बिग बॉस सीजन 3 में भी हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़े :Raju Shrivastav dead: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन

Leave a Comment