Raju Shrivastava: बुधवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) को जिम करते दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार देखा जा रहे हैं।
Raju Shrivastava की लव स्टोरी
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते आए हैं। असल में उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं रही। 12 साल तक उन्होंने अपनी पत्नी शिखा को पाने के लिए पापड़ बेले थे। राजू श्रीवास्तव का जन्म यूपी के कानपुर में हुआ था। उनका असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव है। पहली बार उन्होंने शिखा को अपने भाई की शादी में देखा था। जिसके बाद से ही वह शिखा को पसंद करने लगे। और उसी दिन उन्होंने तय किया कि वह शिखा से शादी करेंगे।
शिखा से कभी प्यार का इजहार नहीं कर पाए
एक इंटरव्यू में राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) ने बताया था कि जब उन्होंने शिखा के बारे में पता करा तो वह उनकी भाभी के चाचा की बेटी लिकली। शिखा श्रीवास्तव इटावा की रहने वाली हैं। राजू श्रीवास्तव बताते हैं कि उन्होंने सबसे पहले शिखा के भाई को पटाया था। राजू बताते हैं कि वह किसी न किसी बहाने से इटावा जाने लगे, लेकिन उनकी हिम्मत शिखा से कुछ भी कहने की नहीं हुई।
1982 में मुंबई गए थे
साल 1982 में राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चले गए। जिसके बाद से ही उनका स्ट्रगल शुरू हो गया। लेकिन जब उन्होंने कामयाबी की सिद्धि चढ़ना शुरू किया तब उन्हें लगा कि अब मुझे शादी कर लेना चाहिए।
ये भी पढें:Independence day: क्यों मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस? जानें इसका इतिहास
1993 में शिखा से शादी की
एक बार राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि वह चिट्ठियों के जरिए शिखा से संपर्क करने की कोशिश किया करते थे, लेकिन उनसे कभी दिल की बात नहीं कह पाए। साथ ही उन्होंने पता करने की कोशिश कि की कहीं उनकी शादी कहीं पर फिक्स तो नहीं हो गई। एक दिन अचानक से शिखा के भाई मेरे मुंबई वाले घर पर आ गए जहां उन्होंने मेरा रहन-सहन देखा। जिसके बाद 17 मई 1993 में राजू श्रीवास्तव ने सिखा से शादी करी।
ये भी पढें:Rakesh Jhunjhunwala: 62 साल की उम्र में हुआ राकेश झुनझुनवाला का निधन