Raju Shrivastava: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) की तबीयत खराब होने के बाद से ही उनकी स्वास्थ्य ठीक होने की मनोकामनाएं की जा रही है। दरअसल 10 अगस्त को जिम करते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके तुरंत बाद होने दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने भेजा मैसेज
खबरों की मानें तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) को एक मैसेज भेजा। उस मैसेज में अमिताभ बच्चन ने कहा कि राजू उठो, अभी बहुत काम करना है। कहां जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से भी हालचाल पूछे हैं। और भरोसा दिलाया कि ईश्वर जल्द ही राजू श्रीवास्तव को ठीक करेंगे। साथ ही राजू श्रीवास्तव के परिवार वाले गुरुद्वारे में राजू श्रीवास्तव के जल्द ही स्वस्थ हो जाने की अरदास कर रहे हैं।
फिलहाल तबीयत में सुधार आ रहा है
करीबियों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव का बीपी कंट्रोल हो रहा है और उनकी तबीयत में भी सुधार आ रहा है। हर तरफ राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक हो जाने की मनोकामनाएं की जा रही है। 10 अगस्त बुधवार को राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मास्तिष्क की भी एमआरआई जांच कराई गई है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए एक मैसेज भेजा। कहा जाता है कि राजू श्रीवास्तव ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री से ही कॉमेडी के कैरियर की शुरुआत की थी।
ये भी पढें:Independence day: क्यों बुलेट प्रूफ स्क्रीन नहीं इस्तेमाल करते पीएम मोदी,जानिए
शरीर में हलचल देखी जा रही है
कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने बताया कि शनिवार की शाम उन्होंने राजू श्रीवास्तव के परिवार से बात की थी। और उनके परिवार वालों ने बताया कि फिलहाल राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार देखा जा रहा है। अन्नू अवस्थी ने कहा कि ईश्वर पूरा साथ देंगे, जल्द ही राजू भैया ठीक हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि राजू की शरीर में हलचल देखी जा रही है। जो कि एक अच्छी खबर हैं। बताया जाता है कि 10 साल में राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) ने तीन बार एंजियोप्लास्टी कराई है।
ये भी पढें:Azadi ka Amrit Mahotsav: पूरे देश में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, जानें इसका इतिहास