Raju Srivastav Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी तबीयत को लेकर फिलहाल दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है।
Raju Srivastav Health: AIIMS अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव
जानकारी के अनुसार राजू श्रीवास्तव जिम करते समय ट्रेडमिल पर बेहोश होकर गिर गए थे। जिसके तुरंत बाद उन्हें AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उन्हें डॉक्टर्स की टीम के ऑब्जरवेशन में रखा गए हैं।
न्यूरो और हार्ट डॉक्टर्स की टीम ऑब्जर्व कर रही है
खबरों की माने तो कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली में पिछले चार-पांच दिन से थे। बुधवार की सुबह वह वर्कआउट करने के लिए जिम गए थे। जहां पर उन्हें अचानक वर्कआउट करते समय सीने में दर्द होना शुरू हुआ, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में एडमिट कराया गया। उन्हें इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर आ गया है। फिलहाल उन्हें न्यूरो और हार्ट डॉक्टर्स की टीम ऑब्जर्व कर रही है।
Raju Srivastav Health: शरीर में कोई हलचल नहीं
खबरों की मानें तो अभी तक कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे देखते हुए उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर्स की टीम राजू श्रीवास्तव को होश में लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। अफसोस की बात है कि उनके शरीर में कोई हलचल नहीं देखी जा रही है जो डॉक्टर और उनके करीबियों की चिंता बढ़ा रही है।
परिवार वाले बेहद चिंतित हैं
बता दें कि इससे पहले दो बार राजू श्रीवास्तव की एंजिओप्लास्टी हो चुकी है। राजू श्रीवास्तव की ऐसी हालत देखकर उनके परिवार बेहद चिंतित हैं। फिलहाल उनकी ठीक होने की मनोकामनाएं की जा रही है। उनकी पत्नी शिखा भी इस समय दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौजूद है।
ये भी पढें:Jammu Kashmir: फिर शुरू हुआ टारगेट किलिंग का सिलसिला, जम्मू कश्मीर में डर का माहौल
जिम में एक्सरसाइज करते वक्त आया हार्ट अटैक
बता दें कि यह घटना बुधवार को करीब 11:00 बजे दक्षिण दिल्ली के एक जिम में हुई थी। जहां राजू श्रीवास्तव को जिम करते समय अचानक से सीने में दर्द होने लगा और जिसके बाद वह बेहोश हो गए। जिसके तुरंत बाद उन्हें दिल्ली के मशहूर अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया।
ये भी पढें:Yes Bank Interest Rates: यस बैंक की नई ब्याज दरें, देखें पूरी खबर