Sambhal Hospital Fire : जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में लगे भीषण आग

Sambhal Hospital Fire : जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में लगी भीषण आग। दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग लगने के बाद मरीजों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Sambhal Hospital Fire : शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

शॉर्ट सर्किट के कारण जिला अस्पताल (Hospital Fire) के जनरल वार्ड में लगी भीषण आग। आग लगने के कारण पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। सभी मरीज बिल्डिंग से बाहर निकल आए। अच्छी बात यह रही कि आग लगने के समय जनरल बोर्ड में कोई भी मरीज भर्ती नहीं था।

Sambhal Hospital Fire करीब 11:40 बजे लगी आग

दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। मंगलवार की सुबह करीब 11:40 बजे चौथी मंजिल पर जनरल बोर्ड से अस्पताल कर्मियों ने धुआं निकलते हुए देखा।

ये भी पढें:Agnipath Scheme Protest : लखीसराय और समस्तीपुर में फूंकी गईं ट्रेनें, अग्रिपथ योजना के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन

मौके पर एसडीएम विनय मिश्र भी पहुंचे

दमकल विभाग को सूचना देने के बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया। सीएमएस डॉक्टर अनूप अग्रवाल के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग जनरल वार्ड में लगी। अच्छी बात ये थी कि आग लगने के दौरान वार्ड के अंदर कोई भी मरीज भर्ती नहीं था।लैब उपकरण के अलावा वार्ड में रखे सभी सामानों का नुकसान हुआ है। फिलहाल जिला अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और एसडीएम विनय मिश्र भी पहुंचे।

नुकसान की खबर नहीं

जिला अस्पताल होने के कारण गांवों के बहुत से लोग यहां पर इलाज कराने आते हैं। जिसके कारण मरीजों के रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि, अभी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई।

ये भी पढें:Agneepath Scheme : अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली पर लगा जाम, इन रास्तों पर जाने से बचें

Leave a Comment