Sidhu Moose Wala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें खास वजह

Sidhu Moose Wala Murder Case : दिल्ली पुलिस के अनुसार मूसेवाला के हत्यारों तक पहुंचने में महाकाल कड़ी साबित होगा। पुलिस के मुताबिक मूसेवाला का मर्डर (Sidhu Moose Wala Murder Case) पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था।

Singer Sidhu Moose Wala Murder Case

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Singer Sidhu Moose Wala Murder) के मामले में आज बुधवार को शार्प शूटर सौरभ उर्फ महाकाल उर्फ सिद्देश को गिरफ्तार किया गया। शार्प शूटर को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का नया बयान सामने आया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार मूसेवाला की हत्यारों तक पहुंचने के लिए महाकाल एक बहुत बड़ी कड़ी साबित होगा।

पुलिस का मानना है कि पूरी प्लानिंग के साथ मूसेवाला पर हमला किया गया। महाकाल के बहुत ही करीबी शूटर ने मूसेवाला पर हमला किया था। पुलिस की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई हत्या में शामिल नहीं था लेकिन लॉरेंस बिश्नोई ने कॉर्डिनेट जरूर किया था। माना जाए तो लॉरेंस सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड है। किस तरीके से प्लानिंग की गई ये अभी जांच पूछ्ताछ में आएगा।

लॉरेंस ने पहले दी थी सलमान खान को धमकी

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के CP HGS धालीवाल ने कहा, महाकाल एक मुख्य शूटर का एसोसिएट्स है और मुख्य शूटर अभी फरार है। ये लॉरेंस के इशारों पर ही काम करता है और बाकी लोग जो इस मर्डर में शामिल है उस पर हमारी टीम अभी काम कर रही है। पुलिस के अनुसार मसूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के केस में मुंबई पुलिस काम कर रही है। लॉरेंस बिश्नोई ने पहले सलमान खान को धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें-Target Killing: क्या चल रहा है कश्मीर की जेलों से आतंकी नेटवर्क? मिल रहा है टारगेट किलिंग का एजेंडा

मनप्रीत की मदद से शूटर तक गाड़ी पहुंचाई गई थी

सूत्रों के अनुसार, प्रभदीप ने जनवरी के महीने में हरियाणा से आए शूटर को रहने के लिए जगह दी थी। दोनों ने पहले मिलकर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रेकी की और बाद में आरोपी मोनू डांगर ने शूटर्स का इंतजाम किया, जिसके बाद शूटर्स की ये पूरी टोली तैयार हुई। कहा जा रहा है कि पवन बिश्नोई और नसीब ने बुलेरों गाड़ी मुहैया कराई थी और सारस मिंटू ने मनप्रीत से दो शूटर्स को गाड़ी देने को बोला था, मनप्रीत भाऊ के जरिए मनप्रीत मन्ना ने कोरोला गाड़ी को शूटर्स तक पहुंचाई थी।

ये भी पढ़ें-Jio Recharge Plan : Jio लेकर आया है स्पेशल रिचार्ज, मिलेगा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री फोन

Leave a Comment